निगम ने हाउस टैक्स जमा नहीं करने पर भवनों, प्रतिष्ठान पर लगाई सील

– बड़े बकाएदारों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई हुई तेज

गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा हाउस टैक्स का बकाया जमा नहीं करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई तेज कर दी है। साथ ही करदाताओं की सहूलियत के लिए अवकाश के दिनों में भी कैंप लगाए जा रहे है। मगर उसके बाद भी बड़े बकाएदार टैक्स चोरी करने से बाज नहीं आ रहे है। नगर निगम ने बड़े बकाएदारों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई तेज कर दी है। सीलिंग से पूर्व नोटिस जारी कर चेतावनी भी दी जा रही है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक के निर्देश के बाद अब बड़े प्रतिष्ठानों पर सील लगाने की कार्रवाई जोनवार की जा रही है। बुधवार को नगर निगम के सिटी जोनल प्रभारी अरुण कुमार ने टीम के साथ सिटी जोन क्षेत्र के वार्ड-50 में संजय यादव के भवन नंबर-41 (29), विकास नगर पर हाउस टैक्स का बकाया 12,30,80 होने पर सीलिंग की कार्रवाई की गई।

ऐसे ही रमेश के भवन संख्या-52 (40), विकास नगर पर बकाया 60,856 रुपए का भुगतान न किए जाने पर सील लगाई गई। जितेंद्र कुमार पर बकाया 54,324 रुपए, प्रमोद गोयल पर 4,71,736 रुपए का बकाया होने के चलते भवनों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। वहीं, राजू विश्वास ने बकाया राशि का चेक 73,950 मौके पर भुगतान के रूप में दिया गया। वहीं मदनपाल ने 93,427 रुपए का भुगतान चेक से किया। रूचिका ऑटो लिंक्स प्राइवेट लिमिटेड ने 85,075 रुपए का चेक से भुगतान किया। सिटी जोनल प्रभारी अरूण कुमार ने बताया बकाए हाउस टैक्स जमा नहीं करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई से पूर्व लोगों को नोटिस भी जारी किया जा रहा है। जिससे लोग अपना बकाया टैक्स जमा कर सकेंं। लोगों की सहूलियत के लिए अवकाश के दिनों में भी कैंप लगाकर टैक्स जमा किया जा रहा है।