खिलाडिय़ों के लिए आरडीसी फ्लाईओवर के नीचे निगम बनाएगा खिलाडिय़ों के लिए कैंपस

-कैंपस में 3 बैडमिंटन कोर्ट, खिलाड़ी कर सकेंगे प्रेक्टिस

गाजियाबाद। शहर में खाली पड़ी जगह पर नगर निगम अब खिलाडिय़ों को खेलने के लिए कैंपस बनाकर यह सौगात के रूप में देगा। गुरूवार को नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने राजनगर डिस्ट्रिक सेंटर (आरडीसी) फ्लाईओवर के नीचे खाली पड़ी जगह का जायजा लिया। नगर आयुक्त ने बताया कि फ्लाईओवर के नीचे के खाली पड़ी जमीन को व्यवस्थित करते हुए खिलाडिय़ों के लिए यहां पर कैंपस बनाने की जल्द तैयारी की जाएगी। इससे ऐसे स्थानों पर गंदगी खत्म होगी। वहीं, शहरवासियों के लिए यह आकर्षण का केंद्र भी बनेंगे। नगर निगम द्वारा खिलाडिय़ों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है। जो जगह अप्रयुक्त है। इन स्थानों को व्यवस्थित कर खिलाडिय़ों के लिए कैंपस बनाए जाने की तैयारी चल रही है।

नगर आयुक्त ने बताया कि शहर में जहां भी ऐसी जगह खाली पड़ी हुई है। इन जगहों पर जल्द ही खिलाडिय़ों के लिए नगर निगम द्वारा ऐसा स्थल बनाया जाएगा। जहां पर खिलाड़ी अपने खेल की प्रैक्टिस कर सकते हैं। आरडीसी फ्लाईओवर के नीचे खिलाडिय़ों के लिए जल्द कैंपस तैयार कराया जाएगा। इसकी बैरिकेेडिंग करते हुए चारों तरफ जाली लगाकर इसे कवर किया जाएगा। कैंपस में 3 बैडमिंटन कोर्ट बनाए जाएंगे। इसमें से एक कोर्ट बॉस्केटबॉल के लिए बनाया जाएगा। जबकि एक क्रिकेट पिच के लिए तैयार की गई हैं। इसमें खिलाड़ी अभ्यास कर सकेंगे। शहर में इसी तरह अन्य स्थानों को तैयार कराया जाएगा। इससे शहरवासियों के लिए जहां यह आकर्षण का केंद्र बनेंगे। वहीं, शहर में सुंदरता के साथ वहां की सफाई व्यवस्था भी दुरूस्त रहेगी। इसके साथ ही खेलों के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई जा रही है। नगर आयुक्त के प्रयास से शहर में की जा रही इस पहल से शहर से गंदगी दूर करने के साथ सुंंदरता पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं।