नगर पालिका-नगर पंचायत अध्यक्ष, पार्षद व सभासद समेत 76 के दाखिल हुए नामांकन

-महापौर पद के दाखिल हो चुके 23 नामांकन, पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था

गाजियाबाद। नगरीय निकाय के दूसरे चरण में जिले में आगामी 11 मई को होने वाले मतदान से पहले अब नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। गुरूवार को महापौर पद के लिए किसी दिग्गज प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया। जबकि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष व नगर पंचायत के अध्यक्ष,नगर निगम के पार्षद व सभासदों समेत 76 लोगों ने नामांकन पत्र जमा कराए। चुनाव लडऩे के इच्छुक इन दिग्गजों में नगर निगम पार्षद पद के लिए 11 नामांकन पत्र जमा कराए। वहीं,नगर पालिका परिषद लोनी के सभासद पद के लिए 9 नामांकन पत्र, नगर पालिका परिषद मोदीनगर के सभासद पद के लिए 7 नामांकन पत्र,नगर पालिका परिषद मुरादनगर अध्यक्ष पद के लिए 2 प्रत्याशी एवं 7 सभासद ने नामांकन पत्र जमा कराए।

नगर पंचायत फरीदनगर अध्यक्ष पद के लिए 5 नामांकन एवं सभासद पद के लिए 8 नामांकन पत्र दाखिल किए। नगर पंचायत निवाड़ी सभासद पद के लिए एक नामांकन पत्र,नगर पंचायत पतला के सभासद पद के लिए 5 नामांकन दाखिल किए। नगर पंचायत डासना अध्यक्ष पद के लिए 5 नामांकन एवं सभासद पद के लिए 16 समेत 21 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा कराए। गुरूवार को कुल मिलाकर 76 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कराए गए। वहीं,महापौर पद के लिए 5 नामांकन पत्र,नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 28 नामांकन पत्र एवं सभासद पद के लिए 353 नामांकन पत्र समेत गुरूवार तक 2527 दिग्गजों द्वारा नामांकन पत्र खरीदे जा चुके हैं। गुरूवार को एडीएम प्रशासन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी बिपिन कुमार ने महापौर पद के लिए दाखिल होने वाले नामांकन कक्ष से लेकर अन्य कक्ष में जायजा लिया।

कलेक्ट्रेट गेट से लेकर नामांकन कक्ष तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात
नगर निकाय चुनाव के लिए आगामी 24 अपै्रल तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाने है। ऐसे में कलेक्ट्रेट से लेकर नवयुग मार्केट चंद्रपुरी स्थित नगर निगम के बालिका इंटर कॉलेज एवं मोदीनगर,तहसील सदर व लोनी में पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच प्रत्याशी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में नामांकन पत्र दाखिल कर रहे है। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। रिटर्निंग ऑफिसर एवं एआरओ द्वारा नामांकन पत्र दाखिल कराए जा रहे हैं। आगामी 24 अपै्रल तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। एडीएम प्रशासन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी बिपिन कुमार ने बताया कि गुरूवार को नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत अध्यक्ष,नगर निगम पार्षद व निकाय सभासद पद के लिए कुल 76 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किए गए। इसके अलावा महापौर पद के लिए 5 नामांकन पत्र खरीदे गए। यह अब तक 23 नामांकन पत्र खरीदे जा चुके हैं। इसके अलावा नगर निगम के पार्षद पद के लिए 155 नामांकन पत्र खरीदे गए। कुल मिलाकर अब तक 100 वार्डों के लिए 1003 नामांकन पत्र खरीदे जा चुके हैं।

वहीं,नगर पालिका परिषद लोनी अध्यक्ष पद के लिए 3 नामांकन पत्र खरीदे गए। सभासद पद के लिए 74 नामांकन पत्र खरीदे गए। नगर पालिका परिषद खोड़ा-मकनपुर अध्यक्ष पद 7 नामांकन पत्र खरीदे गए। सभासद पद के लिए 52 नामांकन पत्र खरीदे गए। नगर पालिका परिषद मोदीनगर अध्यक्ष पद के लिए 3 नामांकन पत्र,सभासद पद के लिए 22 नामांकन पत्र खरीदे गए।नगर पालिका परिषद मुरादनगर अध्यक्ष पद के लिए 2 नामांकन पत्र एवं सभासद पद के लिए 23 नामांकन पत्र खरीदे गए। नगर पंचायत फरीदनगर अध्यक्ष पद 2 नामांकन पत्र एवं सभासद पद के 3 नामांकन पत्र खरीदे गए। नगर पंचायत निवाड़ी सभासद पद के 5 नामांकन पत्र,नगर पंचायत पतला अध्यक्ष पद के 4 नामांकन एवं सभासद पद के 3 नामांकन पत्र खरीदे गए। डासना नगर पंचायत 2 नामांकन पत्र एवं सभासद पद के लिए 16 नामांकन पत्र प्रत्याशियों ने खरीदे हैं।

कुल मिलाकर चार नगर पालिका परिषद व चार नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए 28 नामांकन पत्र एवं सभासद पद के लिए 353 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र गुरूवार को खरीदे गए हैं। कलेक्ट्रेट में जहां डीएफएमडी मशीन से होकर ही प्रत्याशी व प्रस्तावक नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए कक्ष में जा सकेंगे। वहीं, कलेक्ट्रेट मेन गेट से लेकर अंदर नामांकन कक्ष तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रहीं। वहीं,सदर तहसील में एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह एवं नवयुग मार्केट चंद्रपुरी स्थित नगर निगम के बालिका इंटर कॉलेज में होने वाले पार्षद पद के नामांकन के दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहीं। चुनाव के लिए दाखिल होने वाले नामांकन पत्रों के लिए रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नामांकन दाखिल करा रहे हैं।