मच्छरों से बचाव के लिए पार्षद पति मनोज गोयल ने कराया फॉगिंग मशीन से छिड़काव

गाजियाबाद। मच्छरों का भी प्रकोप शुरू हो गया है। बड़ी तादाद में मच्छरों के चलते रात में सोना भी दूभर हो रहा है। फॉगिंग नहीं होने के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। मच्छरों से बचाव के लिए गुरुवार को वार्ड 72 कौशांबी के निवर्तमान पार्षद और पार्षद पति मनोज गोयल द्वारा कौशांबी में बड़ी गाड़ी से फागिंग कराई गई।

पार्षद पति मनोज गोयल ने बताया लोग मच्छरों से बचने के लिए विभिन्न प्रकार के विकल्पों का प्रयोग कर रहे हैं। जिस तरह से मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है। मच्छरों से कई तरह की खतरनाक बीमारी हो सकते हैं। मच्छरों से होने वाली बीमारियों में मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, जापानी इन्सेफेलाइटिस, जीका वायरस, चिकनगुनिया आदि हैं।

इसके अलावा भी बहुत सारी बीमारियां मच्छरों के कारण ही होती हैं। क्षेत्र के लोगों को मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचाने के लिए क्षेत्र में फॉगिंग कराई गई। जिससे होने वाली बिमारी को रोका जा सकें। इस दौरान समाजसेवी एसआर सिंह, कौशांबी जयपुरिया मार्केट के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, गौरव गर्ग, शिव शंकर उपाध्याय उपस्थित रहे।