पार्षद कुसुम गोयल ने किया टेबल टॉप स्पीड कार्य का उद्घाटन

-कौशांबी के 6 स्थानों पर जल्द बनेंगे टेबल टॉप स्पीड

गाजियाबाद। वार्ड 72 कौशांबी गंगा टावर के सामने सोमवार सुबह क्षेत्रीय पार्षद कुसुम गोयल द्वारा टेबल टॉप स्पीड बनाने का शुभारंभ किया गया। पार्षद द्वारा कौशांबी वैशाली में निरंतर विकास कार्य कराया जा रहा है। कौशांबी में सड़के चौड़ी होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। क्षेत्रवासी द्वारा काफी समय से स्पीड ब्रेकर की मांग की जा रही थी। जिसके लिए पार्षद द्वारा नगर निगम में प्रयास किया गया और यह कार्य कराया गया। कौशांबी में 6 स्थान पर यह टेबल टॉप स्पीड लेकर बनाए जाएंगे। पार्षद द्वारा महापौर सुनीता दयाल और म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक का आभार प्रकट किया गया।

निवर्तमान पार्षद डॉ. मनोज गोयल ने बताया कौशांबी क्षेत्र में टेबल टॉप स्पीड बनने से हादसों पर रोक लगेगी। सड़क चौड़ी होने के कारण हादसों की आशंका रहती थी, मगर जल्द ही सभी स्थानों पर टेबल टॉप स्पीड लगाने का कार्य पूरा हो जाएगा। इस दौरान निवर्तमान पार्षद, कौशांबी थाने इंचार्ज अंकित तरार, चौकी इंचार्ज अमित सोनी, करवा के अध्यक्ष नागेंद्र, विजयवर्गीय, कौशांबी वेलफेयर एसोसिएशन की सेक्रेटरी शोभा रानी, बरनवाल जयपुरिया के अध्यक्ष टीआर डबराल, सुनील गांधी, नरेश मिगलानी, एसआर सिंह, एचआर रजलानी, रोहित सरीन, वीके गुप्ता, आलोक माथुर, जयपुरिया मार्केट एसोसिएशन से सुरेंद्र कुमार, मुनेश चौहान, मुकुल गुप्ता, नीता जैन, अनीता जैन, शीला, रेनू मल्होत्रा, प्रदीप भटनागर, अशोक महेश्वरी, राजेंद्र गोयल, केएल सचदेवा, गोविंद, विकास मित्तल सहित क्षेत्र के अन्य निवासी उपस्थित रहे।