शांति समिति की मीटिंग में पार्षद उठाई परीक्षार्थियों की समस्या

-कौशांबी थानाध्यक्ष ने शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने का दिया सुझाव

गाजियाबाद। कौशांबी थाने में होली त्यौहार को लेकर गुरुवार को शांति समिति की मीटिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों और गणमान्य लोगों ने क्षेत्र के लोगों से आपसी सद्भाव पूर्वक होली मनाने की अपील की। इसके लिए लोगों से सुझाव मांगे गए। इस दौरान निवर्तमान पार्षद मनोज गोयल ने कहा कि बच्चों के एग्जाम चल रहे हैं, फिर भी शादियों में देर रात तक पटाखे छोड़े जाते हैं और डीजे बजाया जाता हैं। जिस कारण बच्चों की परीक्षा की तैयारी में इसका गलत असर पड़ रहा हैं। बच्चों को पढाई करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। जिसें बंद कराया जाए।

थानाध्यक्ष प्रभात दीक्षित ने कहा कि होली के दौरान अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं, क्योंकि लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं। ऐसे लोगों को इस कार्य से बचना चाहिए। वहीं, स्टॉल लगाकर नशे की चीज ना ही किसी को पिलाएं और ना ही पीएं, ताकि इसी प्रकार के झगड़े से बचा जा सके। उन्होंने पार्षद के सुझाव में आश्वसत करते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षा को लेकर प्रशासन के सख्त आदेश हैं, जिस पर पूरी तरह से अमल किया जा रहा हैं। अगर कहीं भी 10 बजे के बाद डीजे एवं आतिशबाजी की जाती हैं, तो इसकी शिकायत मुझसे करें, इस पर तत्काल रूप से कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान कौशांबी वेलफेयर एजुकेशन की सेक्रेटरी शोभा रानी बरनवाल, जैन मंदिर के अध्यक्ष महिम जैन, सुधीर अग्रवाल, वैशाली व्यापार मंडल से संजय रस्तोगी, अनिरुद्ध वशिष्ट, विशेष नागर, सेक्टर 3 एफ आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष धीरेंद्र भदोरिया, पार्षद नीलम भारद्वाज, राज लानी, श्याम अग्रवाल, सतीश बैसला, अवधेश कटिहार, श्याम सुंदर सिंह व क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।