श्रावण मास के पहले सोमवार मंदिरों में उमड़ी शिव भक्तों की भीड़, हर-हर महादेव की गूंज से गूंजा शिवालय

गाजियाबाद। श्रावण मास के पहले सोमवार को शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी।प्राचीन सिद्धपीठ दूधेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए सबसे ज्यादा सुबह से ही भक्तों की भीड़ रहीं। इसके अलावा शहर के अन्य मंदिरों में सुबह से महिलाएं, पुरूष,युवा भी जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे। दूधेश्वरनाथ मंदिर में भक्तों के जलाभिषेक किए जाने के चलते पुलिस फोर्स की कड़़ी सुरक्षा व्यवस्था रहीं। शहर के अलावा मोदीनगर, मुरादनगर, डासना, मसूरी, कविनगर, गांधीनगर, संजय नगर सेक्टर-23, मोहननगर मंदिर, साहिबाबाद, वैशाली, कौशांबी, इंदिरापुरम, लोनी, विजयनगर आदि इलाकों में मंदिरों में भक्तों ने लाइन में लगकर जलाभिषेक किया।प्राचीन दूधेश्वरनाथ मंदिर परिसर से लेकर जस्सीपुरा मोड़ तक बेरिकेट्स लगाई हैं। मंदिर के महंत नारायण गिरी ने बताया कि सावन का पूरा महीना ही शिव को प्रिय है।

भगवान दूधेश्वर की विशेष श्रृंगार आरती के बाद सुबह चार बजे से मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए। इसके बाद भक्त लाइन में लगकर जलाभिषेक करते रहे। भक्तों की सुबह लाइन जिला एमएमजी अस्पताल से आगे तक पहुंच गई। महिला व पुरूष भक्तों की लाइन अलग-अलग लगाई गई ताकि किसी प्रकार की दिक्कत न हों।मंदिर में जलाभिषेक होने के चलते मंदिर प्रशासन की ओर से स्वयं सेवक,सिविल डिफेंस के वार्डन व बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मुस्तैद रही। सोमवार को प्राचीन दूधेश्वरनाथ मंदिर में भक्तों के जलाभिषेक जाने को लेकर पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र भी मंदिर में पहुंचे।

पैदल मार्च करते हुए उन्होंने मंदिर में व्यवस्थाओं को देखा। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र ने डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल,एडीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा,एसीपी कोतवाली सलोनी अग्रवाल आदि पुलिस अधिकारियों के साथ मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा। उन्होंने मंदिर के श्रीमहंत नारायण गिरि से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वार्ता की। पुलिस कमिश्नर ने पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखने के निर्देश दिए। मंदिर में महिलाओं एवं पुरूषों के लिए अलग-अलग लाइन बनाई गई है। शिवरात्रि पर्व पर भी यहीं व्यवस्था मंदिर में रहेगी। ताकि भक्तों को कोई दिक्कत न हो सकें।