कांवडिय़ों की सेवा: मेयर व नगर आयुक्त ने किया कांवड़ शिविर का उद्घाटन

-पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं को वितरित किया भोजन
-निगम द्वारा आयोजित भंडारा होगा जीरो वेस्ट: नगर आयुक्त

गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा कांवडिय़ों की सेवा के लिए जीटी रोड स्थित साईं उपवन में सोमवार को कांवड़ शिविर का शुभारंभ कर दिया। महापौर सुनीता दयाल एवं नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने संयुक्त रुप से पार्षदों एवं नगर निगम अधिकारियों की मौजूदगी में साईं महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना की, शिवलिंग पर जल चढ़ाया। पूजा-अर्चना करने के बाद कांवडिय़ों के पांव पखारते हुए कांवड़ शिविर का शुभारंभ किया। महापौर सुनीता दयाल ने कहा कांवडिय़ों की सेवा के लिए कांवड़ शिविर में विश्राम स्थल, भोजन, स्नान आदि की व्यवस्था कराई गई है।

नगर निगम का 12 वां विशाल भंडारा है। जिसमें शिव भक्तों के लिए जो कांवर लेकर आए हैं। उनके स्नान करने, सात्विक भोजन करने, बैठने तथा आराम करने की व्यवस्था की गई है। भंडारे में किसी प्रकार की गंदगी ना हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। जीरो वेस्ट पर आधारित यह भंडारा होगा, जिसकी व्यवस्था की गई है। महापौर ने शिव भक्तों एवं शहरवासियों को शुभकामनाएं दी। शहर में आने वाले शिव भक्तों के लिए नगर निगम के अधिकारियों व्यवस्थाओं के लिए निर्देशित किया। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना होने पाए। कांवड़ यात्रा को लेकर कांवडिय़ों में उत्साह को देखकर महापौर ने शंकर भगवान का जयघोष किया।

नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने साईं उपवन में शुरू किए गए कांवड़ शिविर में सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। नगर निगम द्वारा शिव भक्तों के लिए यह शिविर लगाया हैं। लोगों से अपील की गई कि किसी प्रकार भी प्लास्टिक का इस्तेमाल शिविर में न किया जाए। शिविर में कांवडिय़ों के लिए बड़े पंखे कूलर लगाए गए है। वहीं,तख्त की व्यवस्था, शौचालय,लाइट आदि व्यवस्था की गई है। नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को कांवड़ के दौरान लगे शिविर में प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया। कांवडिय़ों का गाजियाबाद नगर निगम आगमन पर स्वागत किया।

नगर आयुक्त ने कहा शिविर में आने वाले कांवडिय़ों को भी प्लास्टिक मुक्त अभियान का हिस्सा बनाते हुए उन्हें कपड़े का थैला वितरित किया जा रहा है। जिससे वह कांवड़ यात्रा के दौरान जरूरी सामान रखने के लिए कपड़े के थैले का उपयोग में ला सकें। जिसमें सहयोग भी मिल रहा है। भंडारे में पॉलीथिन प्लास्टिक प्लेटों की जगह पत्तल की प्लेट एवं स्टील के बर्तनों का उपयोग किया जा रहा है। इस मौके पर निगम कर्मचारी चौब सिंह, विनोद त्यागी,सुधीर त्यागी, कुलदीप शर्मा, पूरन शर्मा आदि मौजूद रहे।

ग्रीन बेल्ट प्रयोग करने पर महापौर ने दी चेतावनी
कौशांबी, लिंकरोड क्षेत्र के अलावा टाटा स्टील कंपनी एवं उद्यमियों द्वारा ग्रीन बैल्ट का प्रयोग करने पर महापौर ने स्वयं पहुंचकर नगर निगम के अधिकारियों को बुलाकर उद्यमियों एवं प्रतिष्ठानों के अधिकारियों से वार्ता कर ग्रीन बैल्ट से कब्जा हटाने के लिए निगम अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। महापौर ने कौशांबी रोडवेज बस अड्डा पैसेफिक मॉल के बाहर गंदगी का ढेर देख मौके पर निगम के सफाई निरीक्षक को बुलाकर सफाई कराई। यहां पर नाले की सिल्ट पड़ी मिली। इस पर महापौर ने नाले की सफाई संबंधी ठेकेदार की फाइल के भुगतान पर रोक लगाने के निर्देश दिए।

वसुंधरा जोनल प्रभारी विवेक त्रिपाठी और सफाई निरीक्षक हिमांशु को मौके पर बुलाकर गंदगी साफ कराने के निर्देश दिए। जोनल प्रभारी ने महापौर के निर्देश पर सफाई कर्मचारियों की टीम बुलाकर सफाई कराई। रेहड़ी-पटरी लगाने वालों को चेतावनी दी गई कि साफ -सफाई का ध्यान रखे।अन्यथा यहां से हटा लें। महापौर ने पैसेफिक मॉल प्रबंधकों द्वारा नगर निगम की सड़क पर पाइप लगाने एवं नाले पर अतिक्रमण किए जाने पर इसे तत्काल अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए। कौशांबी बस स्टैंड के सामने पूर्व में नगर निगम द्वारा सौंदर्यीकरण का कार्य कराया गया था।इस पर पंपलेट लगाकर गंदगी कर दी गई। महापौर ने प्रचार करने वाली कंपनियों पर जुर्माना लगाकर वसूलने के निर्देश दिए।