एफओबी की मांग: फैडरेशन ऑफ लाईन पार आरडब्लूए ने की एनएचएआई चेयरमैन संतोष यादव से मुलाकात

-विजय नगर बाईपास तिराहे से बागू जाने के लिए पैदल जाने को हजारों लोग मजबूर

गाजियाबाद। फैडरेशन ऑफ लाईन पार आरडब्लूए गाजियाबाद के प्रतिनिधि मंडल द्वारा विजय नगर बाईपास तिराहा (एनएच-9) पर फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग को लेकर मंगलवार को एनएचएआई चेयरमैन संतोष यादव से उनके आवास पर मुलाकात कर संबंधित पत्र सौंपा। अध्यक्ष आरके आर्य ने दिए गए पत्र में बताया कि विजय नगर बाईपास (एनएच-9) पर एक तरफ मुख्य शहर एवं सम्पर्क रोड़ (गौशाला फाटा-जस्सीपुरा) है तो दुसरी ओर असंख्यक अनाधिकृत कॉलोनियां (बागू बाईपास) है। विजय नगर बाईपास तिराहे से बागू आने-जाने के लिए दोनों ओर लगभग एक से दो किलोमीटर की दूरी पर अंडरपास बनाए गए है। वाहन स्वामी तो आसानी से अंडरपास होकर निकल जाते है। मगर पैदलयात्री को एक तरफ से दुसरी तरफ जाने के लिए दो किलोमीटर पैदल यात्री करनी पड़ती है।

यह परेशानी किसी एक व्यक्ति की है, यह परेशानी हजारों व्यक्ति की है। जो प्रतिदिन विजय नगर बाईपास तिराहे से बागू जाने के लिए पैदल चलने के लिए मजबूर है। इस डीएमई रोड़ को पार करने के लिए सुरक्षित एफओबी का निर्माण नही कराया गया है। जो कि बागू बाइपास क्षेत्री लाखों आबादी के लिए बहुत जरुरी है। जल्दबाजी के चक्कर में कुछ लोग हाईवे के बीच में सड़क पार करने का प्रयास करते है। जिस कारण दुर्घटना की भी संभावना बनी रहती है। फैडरेशन की ओर से एफओबी निर्माण की मांग को लेकर पिछले करीब 3 वर्षों से सांसद, विधायक से मुलाकात कर पत्र दिया जा चुका है। मगर आज तक इस समस्या का निस्तारण नहीं हो सका है।

आपके कार्यकाल में किए गए विकास कार्य गाजियाबाद के लिए मील का पत्थर साबित हो चुके है। एनएचएआई चेयरमैन संतोष यादव ने कहा एफओबी निर्माण के लिए जल्द ही बैठक कर प्रयास किया जाएगा कि इसका जल्द से जल्द निर्माण कराया जा सकें। इस दौरान महासचिव नेत्रपाल चौधरी, संरक्षक सतीश शर्मा, आनीन्द्र चतुर्वेदी, डॉ एमएल त्रिपाठी, सुरेश चन्द शर्मा, एएन पुजारी, राम गोपाल, विपिन तलवार आदि मौजूद रहे।