कांवड़ यात्रा: दुहाई से मेरठ रोड तिराहा तक लगेंगी हर 10 मीटर पर लाइट

-शिविरों को प्लास्टिक मुक्त रखने का प्रयास, गंगाजल की मिलेगी सुविधा

गाजियाबाद। श्रावण महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर जुलाई में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर नगर निगम ने भी अब तैयारी शुरू कर दी है। ताकि कांवडिय़ों को मार्ग पर कोई दिक्कत न हो। इसके लिए मेरठ रोड तिराहा से लेकर दुहाई तक जहां रोड की बेहतर तरीके से सफाई कराई जाएगी। वहीं, मेरठ रोड तिराहे से लेकर दुहाई तक हर 10 मीटर पर बल्ली लगाकर अस्थाई लाइट लगाई जाएगी। नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने इसके लिए प्रकाश विभाग के प्रभारी को आदेश दिए हैं। इस मार्ग पर पोल पर भी खराब लाइटों का बदलकर नई लाइट लगाई जाएगी। जुलाई के पहले सप्ताह में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन-पुलिस की ओर से जहां तैयारी की जा रही है।

वहीं, नगर निगम भी अब अपनी सीमा क्षेत्र में तैयारियों को लेकर जुटना शुरू हो गया हैं। हरिद्वार से गंगाजल लेकर मेरठ रोड से एक सफ्ताह तक रोजाना लाखों की संख्या में शिवभक्त कांवडिय़ां यहां से होकर गुजरेंगे। हरियाणा, राजस्थान आदि राज्यों के कांवडिय़ां यहीं से होकर अपने गंतव्य को जाएंगे। इसलिए तैयारियां शुरू की जा रही है। मेरठ रोड पर जगह-जगह जहां शिविर लगाए जाएंगे। वहीं, जिला प्रशासन और नगर निगम ने कांवड़ यात्रा को लेकर शहर में तैयारी शुरू कर दी है। नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने बताया कि मेरठ रोड पर कांवडिय़ों एवं शिव भक्तों की सुविधा के लिए प्रकाश व्यवस्था कराई जाएगी।

प्रत्येक 10 मीटर पर लाइट लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि मेरठ रोड पर साफ-सफाई कराने के अलावा अतिक्रमण भी हटाया जाएगा। कूड़ा-कचरा साफ करते हुए कूड़ा नहीं डाला जाएगा। कांवड़ यात्रा के लिए लगाए जाने वाले शिविरों को प्लास्टिक मुक्त रखने का प्रयास किया जाएगा। पॉलीथिन का इस्तेमाल करने पर जुर्माना भी वसूला जाएगा। इसके अलावा गंगाजल का इंतजाम किया जाएगा। सिद्धपीठ दूधेश्वर नाथ मंदिर में गंगाजल की व्यवस्था कराई जाएगी। इसके साथ ही शिविरों के लिए कुछ दूरी पर पानी के टैंकर खड़े किए जाएंगे। ताकि पेयजल की शिव भक्तों को कोई किल्लत न हो सकें।मंदिर प्रांगण से लेकर आसपास भी सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराई जाएगी।