महिलाओं एवं बच्चों को लेकर चलाये जा रहे कार्यक्रमों को लेकर हुई चर्चा

 अखिल भारतवर्षीय ब्राहण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह से की मुलाकात

उदय भूमि ब्यूरो
लखनऊ। महिलाओं एवं बच्चों के कल्याण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा योजनाओं का काफी बेहतर ढ़ंग से क्रियान्वयन हो रहा है और इसका लाभ जरूरतमंदों तक पहुंच रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार की ही तरह अन्य सरकारों को भी अपने राज्य में जमीनी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन पर नजर रखनी चाहिये। महिला कल्याण एवं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह से शनिवार को हुई मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में अखिल भारतवर्षीय ब्राहण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र ने यह बातें कही। तरुण मिश्र ने मंत्री स्वाती सिंह को इसके लिए बधाई भी दी। मुलाकात के दौरान महिला कल्याण मंत्रालय के मिशन शक्ति अभियान को लेकर भी चर्चा हुई।
तरुण मिश्र ने कहा कि स्वाती सिंह जु­ाारू और संघर्षशील नेता हैं। उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर काफी काम किया जा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जो काम-काज किया जा रहा है वह अत्यंत सराहनीय है। इस मॉडल को पूरे भारत में लागू किया जाना चाहिये। आंगनबाड़ी केंद्रों को स्किल डेवलपमेंट के साथ जोड़ा जाना चाहिये। इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत शक्ति-चैम्पियन कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत ग्राम, ब्लॉक तथा जनपद स्तर से जनसामान्य में से ऐसे लोगों को शक्ति चैंपियन के रूप में चिन्हित किया जाएगा जो महिलाओं तथा बच्चों के सुरक्षा, संरक्षण, व हिंसा पर रोकथाम के लिए काम कर रहे हैं। देश के समग्र विकास के लिए महिला सशक्तिकरण एवं बाल संरक्षण बेहद जरूरी है और उत्तर प्रदेश सरकार इसको लेकर काफी अच्छा कार्य कर रही है।