कूड़े-कचरे का बेहतर तरीके से करें निस्तारण: असीम अरूण

-निगम के एसएलडब्ल्यूएम के कार्यों का राज्य मंत्री असीम अरुण ने किया निरीक्षण
-नगर आयुक्त ने साझा की सॉलिड लगेसी वेस्ट मैनेजमेंट कार्य योजना  

गाजियाबाद। जिले के प्रभारी मंत्री एवं समाज कल्याण विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री असीम अरूण ने सॉलिड लैगेसी वेस्ट मैनेजमेंट (एसएलडब्ल्यूएम) के कार्यों का निरीक्षण करते हुए कहा कि शहर में कूड़े-कचरे का नगर निगम बेहतर तरीके से निस्तारण करें।
गुरूवार को जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरूण ने नगर आयुक्त डॉ.नितिन गौड़ एवं नगर निगम के अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव, अपर नगर मजिस्ट्रेट निखिल चक्रवर्ती, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार, चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, उद्यान प्रभारी  डॉ अनुज सिंह, अर्थ संस्था से रामवीर आदि अधिकारियों के साथ एसएलडब्ल्यूएम के कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री असीम अरूण को नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने मौके पर कचरे का किस प्रकार से निस्तारण करने की जानकारी दी। वहीं, इंदिरापुरम के शक्तिखंड-4 में बने डंपिंग ग्राउंड को खत्म कर यहां से करीब डेढ़ लाख टन कूड़ा निस्तारण किया गया।

वहीं, प्रताप विहार से कूड़े के पहाड़ खत्म किए गए। दोनों ही स्थानों पर नगर निगम मियावाकी पद्धति से पौधारोपण कर रहा है। जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ एसएलडब्ल्यूएम की योजना की जानकारी ली। प्रताप विहार, इंदिरापुरम और सिहानी क्षेत्र में कैसे कूड़ा-कचरे का निस्तारण किया जा रहा है। इस पर प्रभारी मंत्री ने नगर निगम अधिकारियों की सराहना की। इसके बाद वह नगर निगम की नंदग्राम स्थित नंदी पार्क गौशाला पहुंचे। नंदी पार्क गौशाला में नगर निगम द्वारा की जा रही व्यवस्था को देखा।

गोवंशों के लिए चारा,पानी की व्यवस्था, ठहरने आदि व्यवस्था को देखा। गौशाला में गोबर से बनाई जा रही खाद को मौके पर देखा। नंदी पार्क में संचालित एनीमल बर्थ सेंटर का भी निरीक्षण किया। वहीं, नंदी पार्क गौशाला में प्रभारी मंत्री ने गौ पूजन करते हुए गोवंश को अपने हाथों से गुड़ भी खिलाया। गौशाला के गोबर से बनने वाली खाद प्लांट का भी निरीक्षण किया।

नगर आयुक्त ने प्रभारी मंत्री को अवगत कराया कि शहर में कूड़ा पृथक्करण का कार्य किया जा रहा है। इसकी पूरी जानकारी उन्हें दी गई। सिद्धार्थ विहार में लगभग डेढ़ लाख टन कूड़े का निस्तारण किया गया। यहां पर जिले के प्रभारी मंत्री ने सिद्धार्थ विहार में पौधारोपण भी किया। इसे घने जंगल के रूप में नगर निगम विकसित करेगा। ताकि वायु प्रदूषण की रोकथाम में लोगों को इसका लाभ मिल सकें।