महापौर ने वसुंधरा जोन में को 7.5 करोड़ के विकास कार्यो की दी सौगात

-वसुंधरा क्षेत्र में सड़कों का निर्माण होने पर मिलेगा बड़ा लाभ: सुनीता दयाल

गाजियाबाद। नगर निगम के वसुंधरा जोन क्षेत्र में जर्जर हो चुकी सड़कों का निर्माण होने के बाद क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा। शुक्रवार को महापौर सुनीता दयाल ने वसुंधरा जोन क्षेत्र में 10 बड़ी सड़कों के निर्माण कार्यों का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। महापौर ने कहा कि निगम द्वारा लगभग 7.50 करोड़ रुपए की लागत से इन जर्जर सड़कों का निर्माण पूरा किए जाने के बाद क्षेत्र के लोगों को इसका बड़ा लाभ मिल सकेगा। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान पार्षद राज कुमार सिंह, पार्षद नीलम भारद्वाज, पार्षद प्रतिभा शर्मा,पार्षद सतेंद्र चौधरी आदि उपस्थित रहे।

महापौर ने बताया कि नीलम विहार के सामने सी-13 से मिग्सन होम्स तक मुख्य सड़क का निर्माण व आरसीसी नाले का निर्माण कार्य किया जाएगा। इसके अलावा कौशांबी में वेव सिनेमा से ग्रांड मिलन बैंक्वेट हॉल, डाबर तिराहा कट तक सड़क निर्माण, लिंक रोड मैक्स हॉस्पिटल कट से इलाहाबाद बैंक के सामने बड़ी पुलिया के दोनों तरफ  सड़क सुधार कार्य, वैशाली सेक्टर-4 में मुख्य मार्ग शनि मंदिर से रामप्रस्था लिंक रोड तक दोनों तरफ  सड़क निर्माण कार्य, लिंक रोड सीएनजी पंप से नहर सर्विस रोड एवं वीर चंद्र सिंह चौक से अग्रसेन चौक तक दोनों तरफ  सड़क सुधार कार्य, अग्रसेन चौक से प्रह्लाद गढ़ी कट तक मुख्य मार्ग सड़क निर्माण,वसुंधरा रेड लाइट से चौक व बुद्ध चौक होते हुए कनावनी पुलिया तक क्षतिग्रस्त सड़क एवं कनावनी पुलिया से बुद्ध चौक तक सर्विस लेन का निर्माण कार्य, साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया साईट-4 में कंपाउंड नंबर-16 में प्लॉट नंबर-16/1 से 1/3 से आईएफ पी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी तक सड़क निर्माण, साहिबाबाद गांव में साहिबाबाद बस डिपो से रेलवे लाइन तक सड़क सुधार कार्यों का शिलान्यास किया गया।

महापौर सुनीता दयाल ने कहा कि इन विकास कार्यों को कराने के लिए लंबे समय से पार्षदों द्वारा मांग की जा रही थी। यह मुख्य सड़कें है। पार्षदों के प्रयास से इन सड़कों के निर्माण का कार्य शुरू कराया गया है। उन्होंने कहा कि शहर में कराए जा रहे विकास कार्यों के पूरा होने के बाद शहर साफ और सुंदर दिखाई देगा। उन्होंने सभी पार्षदों से कहा कि अपने-अपने वार्ड क्षेत्र में विकास कार्यों का स्वयं भी निरीक्षण करें और विकास कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखें। महापौर का सभी पार्षदों एवं क्षेत्र के लोगों ने सड़कों का निर्माण कार्य शुरू होने पर आभार प्रकट करते स्वागत किया।