दिव्य रामलला के भव्य प्राण प्रतिष्ठा में साक्षी बनेंगे डॉ. पीएन अरोड़ा

-विश्व हिंदू परिषद दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष कपिल खन्ना ने दिया निमंत्रण

गाजियाबाद। राम नगरी अयोध्या में 22 जनवरी का दिन इतिहास के स्वर्णिम पन्नों में दर्ज होने वाला है। इसी दिन राम जन्मभूमि में बने भव्य और दिव्य मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस दिन का सभी को बेसब्री से इंतजार है। हर कोई अपनी-अपनी तरह से इस दिन को खास बनाने में भी जुटा हुआ है। इस ऐतिहासिक पल का प्रत्यक्ष साक्षी बनने के लिए देशभर के चंद ही लोगों को निमंत्रण दिया गया है। वहीं गाजियाबाद यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी के सीएमडी डॉ पीएन अरोड़ा भी इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे।

विश्व हिंदू परिषद दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष कपिल खन्ना ने स्वयं ये निमंत्रण डॉ पीएन अरोड़ा के आवास पर पहुंच कर उन्हें 22 जनवरी का निमंत्रण दिया। सही कहते है श्री राम के दरबार वही जाता है जिसे भगवान श्रीराम खुद बुलाते हैं। 22 जनवरी को करीब पांच सौ साल का जो सपना साकार हो रहा है यानि भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित हो रहा है उसमें शामिल होने के लिए तमाम देश के बड़े वीवीआईपी के साथ 40 देशों के राजदूतों के साथ विदेशी मेहमानों को बुलाया गया है।

इस कार्यक्रम में बहुत ही खास लोगों को निमंत्रण पत्र दिया गया है। सांसदों, विधायकों, मंत्रियों को भी अगले दिन आने को बोला गया है क्योंकि 22 जनवरी को पूरा वीवीआईपी मूवमेंट रहेगा। इस आयोजन के जिनको निमंत्रण दिया जा रहा है वो जहां वीवीआईपी हैं वहीं उन पर भगवान श्रीराम की भी कृपा मानी जा रही है। डॉ. पीएन अरोड़ा ने बताया कि  बरनत छवि जहं तहं सब लोगू, अवसि देखिअहि देखन जोगू..। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की बेला में रामनगरी आपकी प्रतीक्षा कर रही है। यह ऐतिहासिक क्षण दोबारा नहीं आने वाला है। ऐसे अवसरों का साक्षी बनने का सौभाग्य भी सौभाग्य से मिलता है। 22 जनवरी को सनातन धर्म की आस्था का प्रतीक हर हिंदू के बचपन का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि यशोदा परिवार इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का अभिन्न अंग बनेगा।