प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबों के सपने हुए साकार: सुनीता दयाल

-विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में 1100 लाभार्थी योजनाओं से हुए लाभान्वित

गाजियाबाद। विजयनगर स्थित चाणक्य चौक रामलीला मैदान में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में मेयर सुनीता दयाल ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि एवं प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबों के मकान के सपने साकार हुए है। कार्यक्रम के दौरान लगभग 1100 लाभार्थी योजनाओं से लाभान्वित हुए। नगर निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए शिविर भी लगाया गया। इसमें 17 विभागों द्वारा अलग-अलग स्टॉल लगाकर प्रदर्शनी करते हुए लाभार्थियों के आवेदन फार्म भी भरवाएं।

इस दौरान अपर नगर आयुक्त अरुण यादव, विजयनगर जोनल प्रभारी विवेक त्रिपाठी आदि अधिकारी एवं पार्षद कन्हैया लाल, पार्षद देवनारायण शर्मा, पार्षद पूनम सिंह, पार्षद ओमप्रकाश ओड, मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र त्रिपाठी एवं लाभार्थी उपस्थित रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा, पीएम मुद्रा लोन, स्टार्ट अप इंडिया स्टैंड अप इंडिया, डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर, आयुष्मान भारत, पीएम भारतीय जन औषधि, पीएम उज्ज्वला योजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, स्वच्छ भारत अभियान, पीएम इबस सेवा, अटल मिशन कायाकल्प और शहरी परिवर्तन, खेलो इंडिया, आरसीएस यूडीएएन, वंदे भारत, अमृत भारत स्टेशन योजना का प्रचार-प्रसार किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची मेयर सुनीता दयाल ने लाभार्थियों को गैस चूल्हा, आवास की चाबी ,मुद्रा लोन की किस्त, महिलाओं की गोद भराई कराई। वहीं, छोटे बच्चों के कुपोषण की पूर्ति के लिए खीर खिलाई। आंगनबाड़ी कार्यकत्री व आशा बहनों द्वारा बनाए गए अलग अलग आहार को भी खाया। मेयर ने शिविर में लगाए स्टॉल पर जाकर भी बातचीत की। मेयर ने नगर निगम अधिकारियों एवं डूडा विभाग की टीम को भी बेहतर कार्य करने के लिए लक्षित लाभार्थियों को समय से लाभ दिलाने के लिए प्रोत्साहित किया।

मेयर ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश विश्व गुरु बनने जा रहा हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सरकार को हर गांव, हर घर पहुंचाने का कार्य किया है। इस अभियान से हर वर्ग के व्यक्ति को लाभ मिल रहा है। संकल्प यात्रा का महिला एवं पुरुषों के साथ-साथ युवा और बच्चों में भी उत्साह है। यह योजनाएं हम सभी को भविष्य में कार्य करने के लिए प्रेरित करती है। जो लोग छोटे-छोटे कार्यों को करने से बचते थे। वह अब गर्व के साथ अपना कार्य निष्ठा के साथ बिना किसी रुकावट के कर रहे हैं।