यात्रियों को खाने व पीने के सामान में नशीला पदार्थ मिलाकर करता था चोरी, जीआरपी ने दबोचा

गाजियाबाद। ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों को खाने व पीने के सामान में नशीला पदार्थ मिलाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर चोर को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की टीम ने गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से टीम ने एलप्राजोलम की 98 टेबलेट बरामद किया है। जीआरपी प्रभारी अनुज मलिक ने बताया रविवार को प्लेटफार्म नंबर 3/4 पर चेकिंग के दौरान दरोगा दिनेश मलिक की टीम ने फ्लाईओवर के पिलर के पास अलीगढ़ की तरफ जाने वाले की तरफ से मोहम्मद रिहान पुत्र मोहम्मद रहिस निवासी मौहल्ला ऊपर कोट बुलंदशहर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से एलप्राजोलम की पांच एमजी 98 टेबलेट बरामद किया गया।

पकड़ा गया आरोपी ट्रेन में सफर कर रहे या फिर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में बैठे यात्रियों से पहले मेलजोल बढ़ाता था और फिर उन्हें खाने व पीने के चीजों में नशीली गोली मिलाकर दे देता था। जिससे वह बेहोश हो जाते थे, मौका पाकर उनका मोबाइल, बैग, पर्स, रुपए आदि सामान चुराकर फरार हो जाता था। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
उन्होंने बताया ट्रेन व स्टेशन में नशीला पदार्थ के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही यात्रियों को भी जागरूक किया जा रहा है। किसी भी अनजान व्यक्ति से मेलजोल न बढ़ाया और उनके द्वारा दी गई खाने व पीने के चीजों को बिल्कुल भी न लें। अगर कोई व्यक्ति आपको संदिग्ध लगता है तो इसकी सूचना तत्काल जीआरपी को दें।