खाकी वर्दी का रौब: नशे में धुत सिपाही ने अधिवक्ता पर तानी पिस्टल

गाजियाबाद। जिले में कमिश्नरी लागू होने के बाद भी एक तरफ जहां बदमाश बेखौफ होते दिखाई दे रहे है। वहीं पुलिस भी अपनी वर्दी का रौब दिखाने से पीछे नही हट रही हैं। गुरुवार रात नशे में धुत वर्दीधारी सिपाही ने पहले अधिवक्ता की कार में टक्कर मारी और फिर पिस्टल निकालकर तानकर गाली-गलौच करने लगा। इस मामले में शुक्रवार को अधिवक्ता ने पुलिस कमिश्रर कार्यालय पर पहुंचकर कार्रवाई की मांग को लेकर पत्र सौंपा। अधिवक्ता सुधीर कुमार त्यागी ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 4:45 बजे अपने साथी अधिवक्ता प्रदीप कुमार त्यागी के साथ अपने चैम्बर से अपने घर स्थित ग्राम मोरटी के लिये निकला।

जैसे ही वह अपनी कार लेकर संजय नगर स्थित पैट्रोल पम्प के सामने वाले कट पर पहुंचे तो पीछे से दांयी ओर से एक हुटर बजाते हुए सफेद रंग की स्वीफ्ट कार ने कार को टक्कर मार दी। चालक द्वारा कार को जबरन रूकवाने के लिये पिस्टल निकालकर तानते हुए एवं गाली व जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि गाडी तुरन्त रोक वरना गोली मार दूंगा की धमकी देने लगा। साथ में बैठे साथी अधिवक्ता ने धीरे-धीरे चलती हुई गाडी से ही उक्त व्यक्ति को समझाने का प्रयास किया। मगर उक्त कार चालक द्वारा बार-बार जान से मारने की नीयत से पिस्टल दिखाते हुए एवं धमकियां देते हुए कार को रोकने का प्रयास करने लगा।

उन्होंने बताया स्वीफट कार का चालक जो अत्यधिक शराब के नशे में पुलिस कांस्टेबल की वर्दी पहने हुए थे। चालक से जान बचाते हुए अपनी गाडी को तेज गति से आगे बढाया, जिस पर उक्त गाडी के चालक की गाडी का लगातार पीछा करते हुए रोकने का प्रयास किया। जैसे ही वह वीवीआईपी मॉल राजनगर एक्सटेंशन के सामने पहुंचा तो एमसीटी फार्म सिहानी की ओर जान बचाने के लिए अपनी कार मोड दी। किसी तरह अपनी जान बचाकर घर पहुंचे और बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव को घटना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर इस तरह से एक सिपाही सड़क पर आज जनता के साथ व्यवहार करेगा तो जनता अपने आपकों कैसे सुरक्षित महसूस करेगी।