ड्राई डे: आबकारी विभाग की टीम ने चलाया चेकिंग अभियान, शराब तस्करों के ठिकानों पर दी दबिश

-चेकिंग अभियान के साथ शराब की दुकानों का किया औचक निरीक्षण

गौतमबुद्ध नगर। लोकसभा चुनाव को लेकर जनपद में शराब तस्करों से निपटने के लिए जिला आबकारी विभाग बेहद गंभीर नजर आ रहा है। इसके मद्देनजर प्रतिदिन सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को भी सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान महत्वपूर्ण स्थानों पर चेकिंग की गई। संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की जांच की गई। इस बीच कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। जिले में शराब तस्करों पर शिकंजा कसने को जिला आबकारी विभाग ने कमर कस ली है। जिला आबकारी अधिकारी का कहना है कि शराब तस्करों से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। शराब तस्करों से निपटने के लिए यह कवायद की गई है। इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। इसके अलावा शराब तस्करों के संभावित ठिकानों पर भी छापेमार कार्रवाई की जा रही है, जो कि लगातार जारी रहेगी।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर व पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में अवैध शराब के खिलाफ जनपद में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत शनिवार को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 शिखा ठाकुर की टीम द्वारा नंगली वाजिदपुर पुश्ता पर आने जाने वाले संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई। साथ ही सेक्टर 135 स्थित स्विमिंग पूल एवं विभिन्न संदिग्ध स्थानों की चेकिंग की गई। इसके अलावा टीम द्वारा सेक्टर 41, अग्गापुर, बरोला स्थित देशी, विदेशी, बीयर एवं मॉडल शॉप फुटकर दुकानों का निरीक्षण किया गया। दुकानों पर गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराया गया। विक्रेताओं को नियमानुसार दुकानों को संचालित करने के लिए निर्देशित किया गया।

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया अवैध शराब की बिक्री रोकने और वैध शराब की बिक्री सुनिश्चित कर राजस्व बढ़ाने के लिए इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। आबकारी निरीक्षकों को लगातार हाईवे, ढाबा, औद्योगिक क्षेत्र एवं खादर क्षेत्रों में चेकिंग करने के सख्त निर्देश दिए गये है। ढाबा संचालकों को किसी भी हालत में अवैध रूप से अवैध शराब की बिक्री न करने की चेतावनी दी गई है। अवैध शराब की बिक्री मिलने पर संबंधित ढाबा मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। रविवार को बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में ड्राई डे है।

आबकारी विभाग की टीम द्वारा रविवार को इस बंदी के दौरान अवैध शराब की ब्रिकी रोकने के लिए गठित की गई टीमों द्वारा जनपद की शराब की दुकानों का निरीक्षण किया गया। अवैध शराब की तस्करी और बिक्री रोकने के लिए ठोस रणनीति बनाई गई है। शराब माफिया और उनके गुर्गों पर नजर रखी जा रही है। संवेदनशील स्थानों पर आबकारी विभाग की टीमें मुस्तैद की गई हैं। मुखबिर तंत्र के जरिए भी तस्करों से जुड़ी सूचनाएं जुटाई जा रही हैं। शराब तस्करों के संबंधित ठिकानों पर दबिश एवं छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है।