बड़बोले फारुख अब्दुल्ला से ईडी की पूछताछ

113 करोड़ के कथिल घोटाले से संकट में सांसद

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद फारुख अब्दुल्ला पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का शिकंजा कसता दिखाई दे रहा है। करीब 113 करोड़ रुपए के घोटाले में ईडी ने सोमवार को फारुक से पूछताछ की। श्रीनगर में यह पूछताछ की गई। यह मामला 8 साल पुराना है। इस प्रकरण में पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद फारुख अब्दुल्ला ईडी की रडार पर हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अप्रैल 2002 से दिसंबर 2011 के दरम्यान जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) को 113 करोड़ रुपए की राशि स्थांतरित की थी। आरोप है कि राशि का कथित तौर पर गबन कर लिया गया। हाईकोर्ट ने विगत 9 मार्च 2017 में इस प्रकरण की जांच सीबीआई को सौंपी थी। हाईकोर्ट ने कहा था कि पुलिस की जांच में तेजी और विश्वसनीयता की कमी है। इसके पहले साल 2019 में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अगस्त में अनुच्छेद 370 के प्रावधान निरस्त होने से पहले फारुख अब्दुल्ला से सवाल किए थे। नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद को इस साल की शुरुआत में हाउस अरेस्ट से रिहा किया गया था। 113 करोड़ का कथित घोटाला मार्च 2012 में सामने आया था। उस समय जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) के कोषाध्यक्ष मंज़ूर वज़ीर ने पूर्व महासचिव मौहम्मद सलीम खान और पूर्व कोषाध्यक्ष अहसान मिजऱ्ा के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी। बाद में वित्तीय घोटाले से जुड़े लगभग 50 नामों की लिस्ट तैयार की गई। फारुख अब्दुल्ला 3 दशक से ज्यादा समय तक जेकेसीए के अध्यक्ष रहे थे। इस प्रकरण के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने सोमवार को श्रीनगर में सांसद फारुख अब्दुल्ला से पूछताछ की। ईडी की टीम कुछ वाहनों में सवार होकर वहां पहुंची। माना जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला की निकट भविष्य में मुसीबतें बढ़ सकती हैं।