पाकिस्तान में सिंघम स्टाइल में गिरफ्तारी पर बवाल

पूर्व पीएम के दामाद को होटल से उठा ले गई पुलिस

कराची। पाकिस्तान की सियासत में दिन-प्रतिदिन उठा-पटक देखने को मिल रही है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तलवारें खींची हुई हैं। इस बीच कराची पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दामाद सफदर अवान को गिरफ्तार किया है। होटल के कमरे का दरवाजा तोड़कर पुलिस ने यह कार्रवाई की। ऐसे में मरियम नवाज ने प्रधानमंत्री इमरान खान पर सीधा हमला बोला है। प्रधानमंत्री इमरान खान और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच तीखी जुबानी जंग के बाद अब मरियम नवाज के पति सफदर अवान की गिरफ्तारी पर विपक्ष भड़क गया है। मरियम नवाज और उनके पति कैप्टन सफदर अवान ने इमरान सरकार के खिलाफ रैली में हिस्सा लिया था। अपने पति की गिरफ्तारी की सूचना खुद मरियम ने ट्वीट कर दी है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की उपाध्यक्ष मरियम शरीफ ने ट्वीट में बताया कि हम लोग कराची के होटल में ठहरे थे। पुलिस ने मेरे कमरे का दरवाजा तोड़ दिया और कैप्टन सफदर अवान को गिरफ्तार कर लिया। संयुक्त विपक्ष ने 18 अक्तूबर को कराची में इमरान सरकार के खिलाफ रैली निकाली थी। रैली में 11 विपक्षी दलों ने भाग लिया था। रैली में मरियम नवाज ने प्रधानमंत्री इमरान खान और पाक सेना पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि टीवी पर आकर इमरान अपनी नाकामी छिपाते हैं। इमरान खान का डर उनके हर शब्द, हर एक्शन और चेहरे पर साफ दिख रहा था। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने लंदन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विपक्ष की संयुक्त रैली को संबोधित कर पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा, खुफिया एजेंसी आईएसआई के मुखिया और प्रधानमंत्री इमरान खान पर गंभीर आरोप मढ़े थे। शरीफ ने आरोप लगाया था कि सेना और आईएसआई ने चुनाव में धांधली कराकर पाकिस्तान में कठपुतली सरकार बनवाई। कठपुलती सरकार चलाने के लिए इमरान खान को चुना गया। हालांकि नवाज शरीफ पर पलटवार कर प्रधानमंत्री इमरान खान ने यह तक कह दिया है कि एक पूर्व राष्ट्रपति के जूते पालिश कर नवाज राजनीति में आए थे।