निर्वाचन-2024: डीएम ने किया हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ

-मतदान करना हमारा अधिकार ही नहीं जिम्मेदारी भी है: राकेश कुमार सिंह

गाजियाबाद। आगामी लोकसभा आम चुनाव से पहले मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक कराने के लिए हस्ताक्षर अभियान के बैनर पर हस्ताक्षर कर  अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने अभियान को शुभारंभ करते हुए कहा कि मतदान करना हमारा अधिकार ही नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है। इस जिम्मेदारी का शत-प्रतिशत निर्वहन हो।इसके लिए मतदाताओं में जागरूकता लानी अनिवार्य हैं।

शिक्षा विभाग इसके लिए स्लोगन, रंगोली, वाद-विवाद, निबंध, पेंटिंग,कहानी लेखन सहित अन्य प्रतियोगिता कराए। स्कूलों के विद्यार्थियों को अपने माता-पिता सहित अन्य परिवारजन,पड़ोसियों को मतदान के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही आरडब्लूए,सिविल डिफेंस,एनजीओ सहित अन्य संस्थाएं, समितियों को भी लोगों को मतदान करने हेतु जागरूक करना चाहिए। हस्ताक्षर अभियान के शुभारंभ के दौरान एडीएम प्रशासन एवं नोडल अधिकारी रणविजय सिंह,उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम वित्त एवं राजस्व विवेक श्रीवास्तव, एडीएम सिटी गंभीर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट शुभांगी शुक्ला, एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह,अपर नगर मजिस्ट्रेट निखिल चक्रवर्ती, अपर नगर मजिस्ट्रेट चंद्रेश कुमार,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हरिकृष्ण शर्मा आदि अधिकारी मौजूद रहे।