ड्राई डे के दिन गौतमबुद्ध नगर में पान की दुकान के पास खोल रखी थी छोटी शराब की दुकान

-70 के पव्वे के वसूल रहा था 150 रुपए, आबकारी विभाग की टीम ने दबोचा

गौतमबुद्ध नगर। अवध में राम राज्य, प्रभु श्रीराम लला की मूर्ति की अभिजीत मुर्हूत में प्राण-प्रतिष्ठा में पूरा देश राममय हो गया। प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर उत्तर प्रदेश को ड्राई डे घोषित कर दिया गया था। मगर वहीं जनपद गौतमबुद्ध नगर में ड्राई डे का फायदा उठाकर तस्कर ने कमाई का जरिया बना लिया। आबकारी विभाग की टीम ने ऐसे ही एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। ड्राई डे के दिन अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहा था। पुलिस से बचने के लिए तस्कर ने पान के दुकान के पास अपनी छोटी शराब की दुकान खोली हुई थी और उस दुकान से 300 मीटर दूरी पर जाकर शराब तस्करी कर रहा था। जैसे कोई व्यक्ति शराब खरीदने आता तो रुपए हाथों में लेकर घूमते हुए दुकान के पास पहुंच जाता और फिर पेटी से शराब निकाल कर दे देता। सोमवार को जनपद में ड्राई डे होने के कारण तस्कर ने एक दिन पहले शराब का स्टॉक कर लिया था। क्योंकि ड्राई डे के दिन ठेकों पर शराब मिलेगी नहीं और अगर शौकीनों को अपनी प्यास बुझानी है तो दोगुने अधिक दाम में शराब तस्करों से शराब मिलेगी। उसी का फायदा उठाकर तस्कर 70 रुपए के पव्वे को 150 रुपए में बेच रहा था।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार चलाया जा रहा है। सोमवार को ड्राई डे होने के कारण जनपद में शराब की दुकानें पूरी तरह से बंद थी। मगर तस्करी का कारोबार करने वाले तस्करों ने एक दिन पहले ही शराब दुकान से खरीद कर एकत्रित कर ली थी। शराब का स्टॉक एक बार में नहीं बल्कि अलग-अलग दुकानों से शराब खरीदा गया। क्योंकि एक दुकान से अधिक मात्रा में शराब मिलेगी नहीं और मांगने पर उस पर नजर भी रखी जाएगी। इसलिए तस्कर अब अलग-अलग दुकानों से शराब एकत्रित कर तस्करी करने लगे है। सोमवार रात को मुखबिर से सूचना मिली की थाना फेज 2 नया गांव मार्केट में पान की दुकान के पास एक व्यक्ति अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 डॉ. शिखा ठाकुर की टीम गठित की गई। टीम द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी गई। शिकायत की पुष्टि के लिए टीम द्वारा एक सिपाही का सिविल वर्दी में शराब खरीदने के लिए भेजा गया।

जब सिपाही ने तस्कर कृष्णा पुत्र राम भरोसे लाल निवासी ग्राम रयोनलाई दलाई पोस्ट रयोनलाई जिला बदायूं से शराब मांगी तो वह शराब के पव्वे के 150 रुपए मांगने लगा। जैसे ही सिपाही ने रुपए निकालकर उसे दिए, वह कुछ दूर जाकर पान की दुकान के पास छिपाकर रखी शराब की पेटी से पव्वे निकाल कर आ गया और सिपाही को दे दिया। तत्काल टीम ने बिना देरी किए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके पास से यूपी मार्का देसी शराब ट्विन टावर टेट्रा पैक के 40 पव्वे बरामद किया गया। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। साथ ही आसपास के लोगों को भी अवैध रूप से शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई में सहयोग की अपील की। उन्होंने बताया अवैध शराब के खिलाफ टीम कार्रवाई के साथ-साथ लोगों को जागरूक भी कर रही है। जिससे लोग जागरूक हो सकें। क्योंकि दुकान से शराब खरीदने के बाद तस्कर कोई भी मिलावट कर सकते है और एक तो मिलावटी और दूसरी महंगी शराब खरीद कर अपनी जान को जोखिम में डाल सकते है। अगर शराब के शौकीन है तो लाइसेंसी दुकान से ही शराब खरीदें।