संभव कार्यक्रम: सफाई,सड़क समेत प्राप्त 12 शिकायतें प्राप्त

गाजियाबाद। नगर निगम कार्यकारिणी कक्ष में मंगलवार को संभव कार्यक्रम जनसुनवाई के दौरान साफ-सफाई से लेकर सड़क निर्माण, जलकल विभाग समेत अन्य प्रकार की लोगों ने 12 शिकायत दर्ज कराई। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देशन में अपर नगर आयुक्त अरुण यादव ने संयुक्त नगर आयुक्त ओमप्रकाश, सहायक नगर आयुक्त पल्लवी सिंह आदि अधिकारियों की मौजूदगी में लोगों की समस्याएं सुनीं। इनमें से अधिकांश शिकायत स्वास्थ्य विभाग और टैक्स विभाग से संबंधित प्राप्त हुई। अपर नगर आयुक्त अरुण यादव ने अन्य अधिकारियों के साथ समस्याएं सुनते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए।

इनमें विजयनगर, दौलतपुरा, विवेकानंद नगर, सुदामापुरी, क्रिश्चियन नगर क्षेत्र से आए लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं बताई। अपर नगर आयुक्त ने विजयनगर में सफाई व्यवस्था बेहतर करने के लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए। टैक्स से संबंधित शिकायत पर विशेष ध्यान देते हुए कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। अपर नगर आयुक्त अरुण यादव ने कहा संभव मेें आई समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारी भी गंभीरता दिखाए और निस्तारण होने के बाद उसका खुद भी फीडबैक लें। जिससे शिकायतों के निस्तारण की भी पारदर्शिता बनी रहे। नगर आयुक्त के निर्देशन में आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए तत्काल कार्रवाई की जा रही है।