चुनाव ने पकड़ी रफ्तार, प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

-क्षेत्र का विकास करना और समस्याओं का निस्तारण प्रथम प्राथमिकता: चौधरी जयवीर सिंह

गाजियाबाद। नगरीय चुनाव में चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद चुनाव की सरगर्मी काफी तेज हो गई है। चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी चुनाव चिन्ह लेकर मतदाताओं को लुभाने में जुट गए हैं। चौक चौराहों पर चुनावी चर्चा जोरों पर है। प्रत्याशी के समर्थक एक दूसरे के चुनाव जिताने के गुणा भाग शुरू कर दिए है। वार्ड- 86 गठबंधन प्रत्याशी चौधरी जयवीर सिंह ने रविवार को हवन कर चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके उपरांत उन्होंने अपने वार्ड में लोगों से जनसंपर्क करते हुए अपील की गठबंधन प्रत्याशी को अपना वोट देकर वार्ड में विकास कराने का काम करें। उन्होंने बताया कि उन्हें हर समाज से समर्थन मिल रहा है।

रविवार को गठबंधन प्रत्याशी चौधरी जयवीर सिंह ने अपने वार्ड में लोगों से संपर्क साधा। हाथ जोड़कर लोगों से वोट मांगे। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को वोट देने का मतलब अपना वोट बर्बाद करना है, क्योंकि चुनाव जीतने के बाद उनके पार्षद हमेशा बिकने को तैयार रहते हैं और भाजपा को वोट देने का मतलब झूठ और जुमले को वोट देना है। उन्होंने कहा पिछले पांच सालों में क्षेत्र का क्या विकास हुआ है, यह सब भलिभांति जानते है। जबकि पिछले कई वर्षों से नगर निगम में भाजपा मेयर का ही कब्जा रहा है। उसके बाद भी क्षेत्र में विकास सिर्फ कागजों में हुआ, धरातल पर नहीं। आज भी क्षेत्र में पानी की समस्या है, सड़क पर गड्ढे, बरसात के मौसम में सड़क का पानी घरों में घुस जाता है।

जब समस्या को लेकर भाजपा पार्षद या फिर उनके विधायक से मुलाकात की जाती है तो यह कहकर भगा दिया जाता है कि आपने तो हमें वोट दिया ही नहीं तो विकास क्यों करें। यह भाजपा है, चुनाव के दौरान हाथ जोड़कर खड़े हो जाते है और चुनाव के बाद पांच साल तक दिखाई नही देते। क्षेत्र का विकास तभी संभव है, जब इस बार क्षेत्र में बदलाव होगा। उसके लिए आप सभी गठबंधन प्रत्याशी को वोट दें। क्षेत्र की सभी समस्याओं का निस्तारण कर उसका विकास करना मेरी प्रथम प्राथमिकता रहेगी। इस दौरान नीरज, सुभाष, किशोर शर्मा, गौरव, विकास मावी, राजेश, मोहित चौधरी, अमित चौधरी, विशेष, इंदरपाल सिंह, चंद्रवीर सिंह, सतीश, अब्दुल मुजामिल, पंकज, धर्मवीर, शिव कुमार सहित सैकड़ो महिलाएं ने प्रचार के दौरान मौजूद रहे।