भाजपा सांसद के हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग

चुनावी सभा स्थल पर नहीं उतर पाया विमान

पटना। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं फिल्म अभिनेता मनोज तिवारी वीरवार को बड़े संकट से बाल-बाल बच गए। बिहार में विधान सभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के लिए निकले मनोज तिवारी के हेलिकॉप्टर में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। बाद में हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ गई। इसके चलते वह चुनावी जनसभा में नहीं पहुंच सके। बिहार में इन दिनों विधान सभा चुनाव चल रहे हैं। पहले चरण की मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई है। दूसरे चरण का चुनाव 3 नवम्बर को होना है। इसके चलते चुनावी जनसभा और रैलियों का दौर चल रहा है। भाजपा भी चुनाव में पूरी ताकत आजमा रही है। मतदाताओं को रिझाने के लिए स्टार प्रचारकों का सहारा लिया जा रहा है। इसी क्रम में भाजपा के स्टार प्रचारक और भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता मनोज तिवारी को बेतिया में चुनाव प्रचार के लिए जाना था। वह सुबह करीब 10 बजे पटना से हवाई मार्ग से बेतिया रवाना हो गए, मगर तकनीकी खराबी के चलते बेतिया में सभा स्थल पर मनोज तिवारी का हेलिकॉप्टर नहीं उतर पाया। इसका कारण एटीसी से हेलिकॉप्टर का संपर्क टूटना बताया जा रहा है। हेलिकॉप्टर की तकनीकी रेडियो की खराबी के कारण यह स्थिति पैदा हुई। नतीजन कंट्रोल रूम के स्टाफ से हेलिकॉप्टर का संपर्क टूट गया। ऐसे में वहां हेलिकॉप्टर की लैंडिंग नहीं हो सकी। तदुपरांत मनोज तिवारी का हेलिकॉप्टर कुछ मिनट तक पटना के आसमान में चक्कर काटता रहा। बाद में पुन: पटना में हेलिकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। इसके पहले हेलिकॉप्टर ने सभा स्थल के आस-पास कई चक्कर लगाए। पटना हवाई अड्डे पर मनोज तिवारी के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग को लेकर अफरा-तफरी की स्थिति देखने को मिली। बाद में भाजपा नेता को पटना हवाई अड्डे पर रूकना पड़ा। उधर, बेतिया जनसभा में आई भीड़ को इस स्थिति की जानकारी दे दी गई।