एचआईएमटी में 23 एवं 24 फरवरी को रोजगार मेले का आयोजन

-हजारों युवाओं को मिलेंगे रोजगार के नए अवसर
-50 नेशनल एवं मल्टीनेशनल कंपनियां युवाओं का करेंगी साक्षात्कार

ग्रेटर नोएडा। एचआईएमटी ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स, ग्रेटर नोएडा में 23 एवं 24 फरवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 50 से अधिक नेशनल एवं मल्टीनेशनल कंपनियां मेले में आने की उम्मीद हैं। सोमवार को आयोजित प्रेसवाता के दौरान निर्देशक डॉ टी दुहन ने बताया कि युवाओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से दो दिवसीय 23 व 24 फरवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दवा इंडिया, एनसीआर लॉ फर्म, कानून प्लस, पेटीएम, एयर इंडिया, अलगोसायरस, न्यू स्पाइस सोल्युशन, पैसा बाजार, पालिसी बाजार, जस्ट डायल आदि 50 नेशनल एवं मल्टीनेशनल कंपनियां भाग ले रही है। अभी तक लगभग एनसीआर एवं देश के अन्य संस्थानों से लगभग 4000 छात्रों ने इस रोजगार मेला मे भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया है एवं अभी पंजीकरण जारी है।

डॉ दुहन ने बताया कि छात्र ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं। इस रोजगार मेले का मुख्य उद्देश्य न केवल एच आईएमटी के छात्रों को रोजगार दिलाना बल्कि देश के अन्य संस्थानों के अधिक से अधिक छात्रों को भी रोजगार का अवसर प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य यहीं है कि हमारे देश की युवा पीढ़ी को रोजगार का अवसर मिलें। यह मेला संस्थान द्वारा पिछले कई वर्षों से किया जा रहा हैं। इस मेले में एचआईएमटी ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के साथ-साथ अन्य संस्थानों के छात्रों को भी रोजगार का अवसर मिलेगा।

उन्होंने इच्छुक युवाओं से एचआईएमटी ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने और हार्ड कॉपी शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्रों के साथ मेले में शामिल होने को कहा है। कहा कि यह युवाओं के लिए बेहतर मौका है। समय से मेले में प्रतिभाग करें। युवाओं को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा सफलता हासिल करने के लिए खुद को समय के अनुसार आगे बढ़े। आज के दौर में अगर आपने खुद को समयानुसार परिवर्तन नही किया तो आप कभी आगे नही बढ़ सकतें है।