ऑटों में सवारियों को बैठाकर करते थे लूटपाट, चार लुटेरे गिरफ्तार

गाजियाबाद। ऑटो मे सवारी बैठाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार शातिर लुटेरों को नंदग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने लूट की बाली, अंगूठी, 2500 रुपए एवं घटना में प्रयुक्त ऑटो बरामद किया हैं। पकड़े गए आरोपी सवारियों को पहले बैठाते थे, उससे पूर्व ऑटो में गिरोह के साथी सवारी बनकर बैठे रहते थे। सुनसान जगह पर हथियारों के बल पर यात्रियों से लूटपाट करते थे। आरोपित पिछले काफी समय से लूट की वारदात को अंजाम दे रहें है।

एडीसीपी आलोक दुबे ने बताया कि 9 फरवरी की दोपहर नन्दग्राम क्षेत्र के मेरठ तिराहा व रिवर हिंडन मेट्रो स्टेशन के बीच में मेरठ रोड़ पर ऑटो में बैठी सवारी बुजुर्ग महिला के साथ ऑटो में सवारी बनकर बैठे चार व्यक्तियों ने 2 अंगूठी और एक कान की बाली लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पीडि़ता ने नंदग्राम थाने में घटना की शिकायत दी। शिकायत पर जांच करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम को लगाया गया। नंदग्राम थाना प्रभारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान नंदग्राम कट के पास से मोनू उर्फ सोनू निवासी अशोक विहार लोनी, साकिर उर्फ फेमु निवासी अशोक विहार लोनी, नदीम उर्फ बहरा निवासी डाबर तालाब लोनी एवं लोकेश पुत्र राधाकृष्ण निवासी पट्टी अहिरान खेकड़ा बागपत को गिरफ्तार किया गया।

जिनकी निशानेदही पर लूट का माल बरामद कर लिया गया हैं। मोनू के खिलाफ लूट, जुआ, एनडीपीएस के 4, साकिर के खिलाफ लूट व चोरी के 3 एवं नदीम के खिलाफ एनडीपीएस व लूट के 2 मुकदमें दर्ज है। पकड़े गए आरोपियों का संगठित गिरोह हैं। जो कि लूट के दौरान पहले ही ऑटो में सवारी बनकर बैठ जाते थे और फिर उसमें एक दो सवारियों को बैठा लेते थे। सुनसान जगह देखकर ऑटों को रोककर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। पकड़े गए आरोपी दो दर्जन से अधिक लूट व चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। जिनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा हैं।