अंतराष्ट्रीय सम्मेलन में राज्य मंत्री ने आईटीएस फिजियोथेरेपी के छात्र एवं शिक्षकों को किया सम्मानित

गाजियाबाद। फरीदाबाद में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन फिजियो कनेक्ट 3 में आईटीएस इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एण्ड एलाइड साइंसेज, फिजियोथेरेपी विभाग के छात्रों और शिक्षकों को विभिन्न प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि भारत सरकार विद्युत एवं उद्योग राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर थे। विशेष अतिथि मगुमी सैतो, जापान और कवि अजहर इकबाल सम्मेलन में उपस्थित रहे।
अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन दुनिया भर में ज्ञान साझा करने और दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध नवीनतम उपचार तकनीकों से फिजियोथेरेपिस्ट को अवगत कराने के लिये किया गया। आईटीएस इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड एलाइड साइंसेज के फिजियोथेरेपी विभाग के छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ इस सम्मेलन में भाग लिया और विभिन्न प्रतियोगिताओं में कई पुरस्कार प्राप्त किए।

डॉ एम थंगराज केा शिक्षा और फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान के लिए गुरू द्रोणा फिजियो अवार्ड और कटीके फाउंडेशन की तरफ से आउटस्टैंडिंग अचीवर्स एंड भारत गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया। डॉ दीपक त्यागी एसोसिएट प्रोफेसर आईटीएस इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एलाइड साइंसेज को शैक्षणिक क्षेत्र में उनके समर्पण और कड़ी मेहनत की सराहना करने के लिए सर्वश्रेष्ठ शिक्षाविद पुरस्कार दिया गया। बीपीटी को इल्मा अशरफ और एमपीटी की रिया गोयल को पूरे कोर्स के दौरान शानदार प्रदर्शन के लिए स्टूडेंट ऑफ द ईयर आवार्ड से नवाजा गया।

आईटीएस इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एलाइड साइंसेज, के छात्रों को फैशन शो में प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमें उन्होंने रोगियों में देखे गए विभिन्न पैथोलॉजिकल गेट्स को प्रस्तुत किया। सभी विजेताओं ने अर्पित चड्ढा वाईस चेयरमैन आईटीएस दी एजूकेशन ग्रुप को उनके निरंतर समर्थन और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिये धन्यवाद किया एवं डॉ सीएसराम-प्रधानाचार्य आईटीएस इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एलाइड साइंसेज ने सभी विजेताओं को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी।