सुरेश रैना के रिश्तेदार के घर पर हमला, फूफा की मौत, बुआ और फुफेर भाई की हालत गंभीर, आईपीएल छोड़ घर लौटे रैना

उदय भूमि ब्यूरो

चंडीगढ़। स्टार क्रिकेटर सुरेश रैना के सगे रिश्तेदार के घर बदमाशों ने हमला कर दिया और लूटपाट के दौरान रैना के फूफा की हत्या कर दी। बदमाशों के हमले में परिवार के कई लोग घायल हो गए। रैना के बुआ और फुफेर भाई की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। इस घटना से रैना का पूरा परिवार दुखी और सदमे में है। सुरेश रैना आईपीएल बीच में ही छोड़कर शनिवार को यूएई से वापस इंडिया लौट आए हैं। अभी तक सिर्फ कयास लगाया जा रहा था कि आखिर रैना अचानक आईपीएल छोड़कर क्यों लौटे। हालांकि रैना एवं उसके परिवार की तरफ सेे इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन माना जा रहा है कि इसी दुखद घटना की वजह से रैना वापस लौटे हैं। ज्ञात हो कि बीते दिनों 19-20 अगस्त की रात को पठानकोट के थरियाल गांव में एक सरकारी ठेकेदार की हत्या कर उसके घर में लूटपाट की गई थी। जिसकी हत्या हुई वह क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा थे। किसी को भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि पीड़ित परिवार मशहूर क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदार हैं। वारदात लूटपाट के इरादे से की गई या फिर किसी रंजिश के तहत परिवार के सभी लोगों पर हमला हुआ इस बारे में चीजें स्पष्ट नहीं है। पुलिस फिलहाल इसे लूटपाट के इरादे से घर में घुसने और वारदात को अंजाम देने की घटना मानकर जांच कर रही है। पुलिस भी अभी तक इस घटना को एक सामान्य घटना मानकर जांच कर रही थी लेकिन जब से पीड़ित परिवार के सुरेश रैना की रिश्तेदार होने की खबर फैली है पुलिस पर भी मामले की जल्द से जल्द जांच करने को लेकर दवा बन गया है। पुलिस का कहना है कि ‘काला कच्छा गिरोह’ ने वारदात को अंजाम दिया हैै।