दक्षिणपंथी नेता की गिरफ्तारी पर कुरान का अपमान, भड़के दंगे

-स्वीडन में पुलिस पर पथराव, जगह-जगह आगजनी

मालम। स्वीडन में हार्ड लाइन के दक्षिणपंथी नेता की गिरफ्तारी के बाद हालात एकाएक बिगड़ गए। दक्षिणपंथी नेता के समर्थकों ने विरोध-प्रदर्शन के दरम्यान कुरान को जला दिया। तदुपरांत दंगे भड़क गए। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। एहतियात के तौर पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। वरिष्ठ अधिकारी पूरे मामले पर पैनी नजर रखे हैं।
जानकारी के अनुसार देश में प्रतिबंधित डेनमार्क के हार्ड लाइन नेता को मीटिंग करने की अनुमति नहीं दी गई थी। नेता व उनके समर्थकों को स्वीडन के बॉर्डर पर रोक लिया गया था। प्रशासन को आशंका था कि दक्षिणपंथी नेताके आने से स्वीडन में कानून को तोड़ा जाएगा और सामाजिक शांति को नुकसान पहुंचेगा। इसके बाद हार्ड लाइन के इन नेता को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें अरेस्ट किए जाने के बाद नाराज समर्थकों ने रैली के दरम्यान कुरान को आग लगा दी। कुरान जलाने के आरोप में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसी कड़ी में शुक्रवार की देर रात बड़ी संख्या में नागरिक दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं के विरोध में सड़कों पर उतर आए, जिससे दंगे उत्पन्न हो गए। सड़कों पर टायर फूंक कर बवंडर किया गया। ऐसे में पुलिस पर पथराव तक किया गया। हालात से निपटने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। शांति व्यवस्था बनाए रखने को भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। वरिष्ठ अधिकारी पूरे मामले पर निगरानी रखे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल तनावपूर्ण शांति है। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि पिछले साल भी कुरान को जलाकर विवाद खड़ा कर दिया गया था।