समय से किराया नहीं देने पर मकान मालिक ने पीट-पीटकर कर दी किरायेदार की हत्या

 पुलिस ने जुल्मी मकान मालिक और उसके दामाद को किया गिरफ्तार, मकान मालिक की पत्नी अभी भी चल रही है फरार, पुलिस कर रही है तलाश

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। नौकरी और रोजगार दवा चुके लोग अब मकान मालिकों का जुल्म झेल रहे हैं। ऐसी खबरें अक्सर सुनने में आ रही है। लेकिन गाजियाबाद के विजयनगर क्षेत्र से एक ऐसी खबर आई है जिसने किरायेदारों को डरा दिया है। बेरहम लालची मकान मालिक ने किराएदार की सिर्फ इसलिए पीट-पीटकर हत्या कर दी क्योंकि उसने समय से किराया नहीं दिया। किराएदार ने मकान मालिक से विनती की कि फिलहाल उसके पास आमदनी का जरिया नहीं है और वह बाद में किराया दे देगा लेकिन मकान मालिक नहीं माना और उसने अपने रिश्तेदारों के संग मिलकर किराएदार की लाठी-डंडों से जमकर पीटा। केदार की पत्नी मकान मालिक के सामने गिर गिर आती रही फिर भी बेरहम मकान मालिक का दिल नहीं पसीजा। हत्या के बाद मकान मालिक रिश्तेदारों के साथ फरार चल रहा था। रविवार को पुलिस ने मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके दामाद को पहले ही पकड़ लिया था। मकान मालिक की पत्नी अभी भी फरार चल रही है और पुलिस उसे पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।
विजयनगर थाना प्रभारी देवेन्द्र बिष्ट ने बताया कि गत 3 अगस्त को सिद्वार्थ विहार बाइपास निवासी रीना के पति बुद्धपाल से मकान मालिक ईश्वर सिंह, पत्नि रजनी, दामाद आकाश किराया मांगने के लिए गये थे। लॉकडाउन के कारण पिछला कुछ माह का किराया बकाया था। जबकि बुद्धपाल ने 3500 रूपए किराया पहले ही दे दिया था। बाकी किराया देने के लिए जब मकान मालिक से समय मांगा तो वह आग बबूला हो गये और मारपीट कर घायल दिया। रीना ने पति बुद्धपाल को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी 4 अगस्त को उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की पत्नि रीना की रिपोर्ट पर मकान मालिक ईश्वर सिंह, पत्नि रजनी, दामाद आकाश के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें दामाद आकाश को पूर्व में गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है। ईश्वर सिंह एवं रजनी फरार चल रहे थे। ईश्वर सिंह को रविवार सुबह बाइपास के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

फरार चल रहा गैंगस्टर गिरफ्तार
विजयनगर पुलिस ने गैंगस्टर समीर उर्फ अनीस उर्फ लाला पुत्र बदलू खान निवासी ग्राम बिसरा खेर अलीगढ को प्रताप विहार के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके खिलाफ विजयनगर थाने में 6 मुकदमे दर्ज है।