राजीव कुमार को चुनाव आयुक्त की जिम्मेदारी, नोटिफिकेशन जारी 

-इसके पहले संभाल चुके हैं वित्त सचिव का कार्यप्रभार

उदय भूमि ब्यूरो

नई दिल्ली। पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमार नए इलेक्शन कमिश्नर बनाए गए हैं। कानून एवं न्याय मंत्रालय के विधायी विभाग ने इस संदर्भ में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अशोक लवासा के इस्तीफा देने के कारण राजीव कुमार को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह 1984 बैच के झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। राजीव ने जुलाई 2019 में वित्त सचिव का कार्यभार संभाला था। मार्च 2020 तक वह इस पद पर कार्यरत रहे। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव कुमार ऐसे वक्त में इलेक्शन कमिश्नर का दायित्व संभाल रहे हैं, जब कोरोना काल के बीच बिहार में विधान सभा चुनाव का ऐलान हो चुका है। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मध्य बिहार में चुनाव संपन्न कराना किसी चुनौती से कम नहीं है। उधर, इलेक्शन कमिश्नर के पद से इस्तीफा दे चुके अशोक लवासा को एशियाई विकास बैंक (एडीबी) में उपाध्यक्ष पद संभालना है। वह एडीबी में दिवाकर गुप्ता का स्थान लेंगे। दिवाकर का कार्यकाल 31 अगस्त को पूर्ण हो रहा है। अशोक लवासा को जनवरी 2018 में इलेक्शन कमिश्नर (चुनाव आयुक्त) बनाया गया था। लवासा को कार्यकाल पूरा होने से पहले इस्तीफा देकर जाना पड़ा है। इसके पहले 1973 में मुख्य निर्वाचन आयुक्त नागेंद्र सिंह ने तब इस्तीफा दे दिया था जब उन्हें अंतरराष्ट्रीय न्यायिक अदालत में न्यायाधीश बनाया गया था। बता दें कि अगले 2 साल के  भीतर बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल आदि राज्यों में विधान सभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में नए चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की जिम्मेदारी बढ़ जाएगी।