होली के दिन भी शराब तस्करों पर चला आबकारी विभाग का डंडा

-अवैध शराब समेत दो तस्कर गिरफ्तार, बेच रहे थे यूपी-हरियाणा शराब

गौतमबुद्ध नगर। होली पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने होली से जहां एक ओर शराब तस्करों को खूब मचा चखाया, तो वहीं होली पर्व पर आबकारी विभाग का अवैध शराब के कारोबार डंडा चलता हुआ दिखाई दिया। आबकारी विभाग की टीम ने होली पर्व पर अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे तस्कर को गिरफ्तार किया है। होली के दिन भले ही सरकारी अवकाश रहता है, मगर आबकारी विभाग की टीमों का कोई अवकाश नहीं होता है। त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए आबकारी विभाग की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। जिससे आम जनता को अवैध शराब के सेवन से बचाया जा सकें। पकड़ा गया तस्कर होली के दिन हरियाणा शराब की तस्करी कर रहा था।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया होली पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए आबकारी विभाग की टीम द्वारा होली पर्व पर भी दिन रात चेकिंग की गई। साथ ही शराब तस्करों के ठिकानों पर भी दबिश दी गई। सोमवार शाम को मुखबिर से सूचना मिली थाना सेक्टर-58 स्थित सेक्टर-57 पार्क के पास एक व्यक्ति अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम द्वारा दबिश दी गई। दबिश के दौरान पार्क के पास अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे अमरनाथ पुत्र मोघू को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से देशी शराब ब्रांड के 42 पौवे धारिता 180 एमएल हरियाणा मार्का बरामद किया गया। पकड़ा गया तस्कर होली पर्व पर जनपद में शराब की दुकान बंद होने का फायदा उठाकर हरियाणा शराब की तस्करी कर रहा था। उक्त शराब को दोगुने महंगे दामों में बेच रहा था। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। वहीं मंगलवार को आबकारी निरीक्षक गौरव चन्द की टीम ने थाना फेज 1 स्थित सेक्टर-16 शौचालय के पास अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे राहुल पुत्र सोहन महतो को कैटरीना देशी शराब ब्रांड के 35 पौवे धारिता 200 एमएल देसी शराब यूपी मार्का समेत गिरफ्तार किया गया।

पकड़ा गया उक्त शराब को लाइसेंसी शराब की दुकान से शराब खरीद के क्षेत्र में महंगे दामों बेचता था। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। होली पर्व के दिन भी आबकारी विभाग की टीम दिन भर मुस्तैद रही। अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिलेभर में चेकिंग एवं अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश दी गई। होली पर्व सकुशल संपन्न होने के बाद अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अभी से टीमें जुट गई है। जनपद में अवैध शराब का कारोबार करने वालों को बिल्कुल भी नहीं बख्शा जाएगा। इसके अलावा टीम द्वारा दिल्ली गौतमबुद्ध नगर बॉर्डर पर स्थित कालिंदी कुंज अस्थाई आबकारी चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग की गई और अवैध शराब के खिलाफ लोगों को जागरूक भी किया गया।