राजनगर एक्सटेंशन में बनने वाले यू-टर्न का जीडीए व निगम अधिकारियों ने किया निरीक्षण

गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आज शहर में आगमन से पहले जीडीए ने भी राजनगर एक्सटेंशन समेत कई सड़कों को मंगलवार को दुरूस्त करने का काम शुरू कराया। सड़कों की साफ-सफाई एंव पैच वर्क का कार्य कराते हुए डिवाइडर की रंगाई-पुताई भी कराई। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करने के बाद राजनगर एक्सटेंशन की रेंजीडेंसी सोसाइटी में अपनी बहन से मिलने भी जा सकते है। इसलिए राजनगर एक्सटेंशन की सड़कों की साफ-सफाई आदि कार्य कराए गए। वहीं, मंगलवार को जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह भी राजनगर एक्सटेंशन के मोरटी तिराहे से लेकर हापुड़ चुंगी तक निर्माणाधीन 5 यू-टर्न का निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह ने जीडीए के प्रभारी चीफ इंजीनियर मानवेंद्र कुमार सिंह, नगर निगम के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, जीडीए के अधिशासी अभियंता लवकेश कुमार, निगम के अधिशासी अभियंता देशराज सिंह के साथ मौके पर जाकर निर्माण कार्य को देखा। उन्होंने यू-टर्न का निर्माण कार्य देखने के बाद इनका जल्द निर्माण पूरा कराने के निर्देश दिए।

जीडीए के प्रभारी चीफ इंजीनियर मानवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि राजनगर एक्सटेंशन में मोरटी तिराहे से लेकर हापुड़ चुंगी तक 5 यू-टर्न का निर्माण कराया जा रहा है, वहीं राजनगर एक्सटेंशन कॉलोनी में सड़क डिवाइडर को निर्माण कार्य चल रहा है। जीडीए का इन पर करीब 3.32 करोड़ रुपए खर्च होगा। इन यू-टर्न में मोरटी तिराहे के पास, परिवर्तन दा स्कूल के सामने, फॉर्च्यून रेजीडेंसी के सामने, संजय नगर यशोदा अस्पताल के सामने, इंग्राहम आईटीआई कॉलेज के सामने यू-टर्न का निर्माण कराया जा रहा है। इनमें से तीन का जीडीए और दो यू-टर्न का नगर निगम द्वारा निर्माण कराया जा रहा हैं। इसके अलावा जीडीए द्वारा करीब 3 किलोमीटर लंबाई में डिवाइडर का भी निर्माण कराया जा रहा है। जीडीए सचिव ने अधिकारियों के साथ डिवाइडर व यू-टर्न का निर्माण कार्य देखने के बाद गुणवत्तापूर्ण तरीके से इनका निर्माण जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए।