राष्ट्र निर्माण की जिम्मेदारी निभाता है प्रत्येक मतदाता: इन्द्र विक्रम सिंह

-लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाताओं से की मतदान की अपील

गाजियाबाद। मोदीनगर स्थित डॉ केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में बुधवार को स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के लगभग 2000 छात्रों, शिक्षकों, कार्यालय लिपिक एवं अभिभावकों को जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव में लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी मतदाताओं से मतदान की अपील की और प्रजातंत्र के इस महान पर्व में अपनी आहुति देकर राष्ट्र निर्माण के कार्य में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स, स्काउट्स एवं छात्रों से रूबरू होते हुए आने वाली 26 तारीख को उनके संपर्क में आने वाले सभी मतदाताओं से मतदान कराने तथा लोकतंत्र के इस उत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।

मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए क्षेत्र के सभी मतदाताओं को आने वाले चुनाव में अपने अपने मतों का प्रयोग कर राष्ट्र के विकास में योगदान करने के लिए प्रेरित किया। कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य तेजपाल सिंह (पूर्व मेजर) ने सभी अधिकारियों का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत और अभिनंदन करते हुए उन्हें विद्यालय के प्रबंधक संदीप यादव एवं फाउंडेशन के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ दीपांकर शर्मा के साथ बुके एवं शाल भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य तेजपाल सिंह ने की। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कॉलेज के एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैन ने सभी मतदाताओं से देश के जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देते हुए मतदान कर राष्ट्र निर्माण में सहयोग करने की अपील की।

कार्यक्रम के उपरांत जिला अधिकारी के निर्देशन में एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैन के नेतृत्व में क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से एनसीसी कैडेट्स, स्काउट एवं छात्रों के द्वारा एक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसे जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली को स्वीप कोऑर्डिनेटर पूनम शर्मा एवं प्रवीण जैनर द्वारा नारों के साथ नेतृत्व किया गया। मतदाता जागरूकता रैली कॉलेज से प्रारंभ होकर मोदीनगर बस स्टैंड, तरंग रोड, गुरुद्वारा रोड होते हुए कॉलेज पर समाप्त हुई। रैली के दौरान एनसीसी कैडेट्स एवं छात्र पोस्टर, प्लेकार्ड, बैनर स्लोगन ादि के द्वारा शहरवासियों को आगामी चुनाव में अपने मतों का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान एसडीएम मोदीनगर ( न्यायिक) राजेंद्र कुमार शुक्ला, नायब तहसीलदार मुकेश शर्मा, राजस्व निरीक्षक विनोद चौहान, लेखपाल सुधीर, स्वीप टीम से पूनम शर्मा, रूची त्यागी, डीओसी स्काउट श्याम सिंह, वरिष्ठ प्रवक्ता आरके सिंह, शरद कुमार बाजपेई, दिनेश कुमार, बलराम सिंह, संजीव कुमार, डॉ एके जैन, सुधीर शर्मा, सीमा सिंह, डॉ वर्षा चौधरी, डॉ भावना सिंह, शिवानी बगोरिया, नीता शर्मा, संजीव चौधरी, धर्मबीर, सुशील हरित, गौरव त्यागी, राजीव सिंह, अजय कुमार, डॉ पूनम वशिष्ठ, रूमा चौधरी, कैडिट चेतन शर्मा, वंश दहिया, लक्ष्य सेन, यस शर्मा, शिवांशु यादव आदि का सहयोग रहा।