लोकसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराना सभी का एक ही है लक्ष्य: इन्द्र विक्रम सिंह

लोकसभा चुनाव: जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल और सेक्टर पुलिस ऑफिसर की बैठक संपन्न
-जोनल-सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने पद की गरिमा समझते हुए करें कार्य: अजय मिश्र

गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव-2024 के चलते आगामी 26 अप्रैल को जिले में होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन-पुलिस ने अब कमर कसना शुरू कर दिया है। गुरुवार को मोहननगर स्थित आईटीएस कॉलेज के सभागार में पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने संयुक्त रूप से जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल और सेक्टर पुलिस ऑफिसर के साथ बैठक की। इस दौरान सीडीओ अभिनव गोपाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रणविजय सिंह, एसडीएम मोदीनगर डॉ. पूजा गुप्ता, परियोजना निदेशक पीएन दीक्षित आदि अधिकारी उपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराना हम सभी का एक ही लक्ष्य है।

वहीं, पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र ने बताया कि जोनल-सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने पदों की गरिमा को समझते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक के दौरान कहा कि आप सभी लोगों की ड्यूटी चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए लगी हैं। इसलिए इस बात को ध्यान में रखते हुए कार्य करें। निर्वाचन में ड्यूटी लगने से पूर्व आप किस पद पर रहे,यह बात भूल जाएं। वर्तमान में आप के पास जो पद और जिम्मेदारी हैं, उसके प्रति आपको ध्यान रखना चाहिए। साथ ही जिस पद पर आपको नियुक्त किया गया है, उस पद की गरिमा, पावर, नियमों सहित अन्य की पूरी जानकारी होनी चाहिए। बैठक के दौरान सभी को जानकारी दी गई। इसलिए ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा के साथ-साथ दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही कार्य करें। निर्वाचन में हम सभी की एक ही जिम्मेदारी हैं, कि हमें लोकसभा चुनाव को सकुशलता, शांति एवं गुणवत्ता के साथ संपन्न कराना है।