जयपुरिया एनक्लेव में होली मिलन का आयोजन

-आपसी द्वेष और अहंकार मिटाने वाला पर्व होली का त्योहार: कुसुम गोयल

गाजियाबाद। जयपुरिया एनक्लेव कौशांबी स्थित मंदिर में गुरुवार को मंदिर समिति द्वारा होली मिलन समारोह मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद कुसुम गोयल, पूर्व पार्षद डॉ मनोज गोयल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समिति द्वारा भगवान राधा कृष्ण की पूजा अर्चना करते हुए सांस्कृतिक नृत्य करते हुए फूलों की होली से उत्सव को मनाया गया। क्षेत्र के निवासी बड़ी संख्या में इस अवसर पर उपस्थित रहे। क्षेत्रीय पार्षद कुसुम मनोज गोयल ने कहा होली आपसी द्वेष और अहंकार मिटाने वाला त्योहार है। यह प्रेम की जीत का पर्व है। सभी को आपसी गिले शिकवे भूलकर एक दूसरे को गले लगाना चाहिए। होली दिलों को जोड़ने का पर्व है। यह पर्व भाईचारा सिखाता है इस प्रकार के पर्व देश में एकता को बढ़ावा देने का रचनात्मक कार्य करते हैं।

इस मौके पर बीएल गुप्ता जयपुरिया एनक्लेव वेलफेयर एसोसिएशन, जनरल सेक्रेटरी शोभा रानी बरनवाल, उमा मेहरा, भाजपा नेत्री, रेनू मल्होत्रा, समाजसेवी एसआर सिंह, ममता कालरा, पूनम तिवारी,, वंदना, प्रीति वर्मा, उर्मिला शर्मा, रजनीक शर्मा, स्नेह कंपानी, शीनम, अर्चना गर्ग, सरिता गुप्ता, दीप्ति जोशी, नीता जैन, रामजी प्रसाद सिन्हा, उषा मल्होत्रा, अरुणा शर्मा, एमपी खुराना, रेनू शर्मा, सुदेश गुप्ता, निर्मला पांडे, सरोज खुराना, शिखा गुप्ता, स्नेह गुलाटी, रेनू गुलाटी, आशा डबराल, पूजा ध्यानी, गीता गुलाटी, शशि सिंह, उर्मिला चावला, शीला, पवन गुप्ता, ओम दत्त शर्मा, संगीता मल्होत्रा, मंजुला गुप्ता, मंजू कपूर, पुष्पा सिंह, अलका वर्मा, पूनम चंद्रवंशी, वीना बजाज, पूनम जायसवाल, मीना मलिक, स्वाती अग्रवाल, नीरा, हिरदेश, अमिता जैन साहित्य क्षेत्र के निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।