तस्करों पर कार्रवाई के साथ शराब विक्रेताओं को ओवर रेटिंग मिलने पर दी कार्रवाई की चेतावनी

-शराब की दुकानों का आबकारी विभाग की टीम ने किया औचक निरीक्षण
– जेवर टोल प्लाजा पर वाहनों की चेकिंग हुई तेज, चालकों को दी हिदायत

गौतमबुद्ध नगर। जनपद में अवैध शराब का निर्माण, बिक्री एवं परिवहन रोकने के लिए आबकारी विभाग को दिन-रात मशक्कत करनी पड़ रही है। होली का पर्व और लोकसभा चुनाव को लेकर शराब तस्करों पर कार्रवाई के साथ शराब विक्रेताओं पर निगरानी तेज कर दी है। शराब की दुकानों में निरीक्षण करते हुए स्थिति का जायजा लिया और निरीक्षकों के द्वारा बार कोड से शराब की बोतल की गुणवत्ता चेक की गई। विभाग की ओर से जिले भर में स्थित दुकान से बिकने वाली शराब की एक-एक बोतल का हिसाब लिया जा रहा है। रोजाना दुकानों की बिक्री और शेष स्टॉक का मिलान किया जा रहा है। अफसरों का कहना है कि इस कवायद का मकसद यही है कि चुनाव को प्रभावित करने के लिए शराब का इस्तेमाल न हो। चुनावों के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए शराब का इस्तेमाल कोई नई बात नहीं है। कई बार राजनीतिक दल वोटरों को लुभाने के लिए अवैध तरीके से शराब बांटते है। चुनाव के दौरान अक्सर शराब की बिक्री में भी बढ़ोतरी देखी जाती है। इसी पर लगाम कसने के इरादे से आबकारी विभाग ने ये कदम उठाया है।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया जनपद में कई इलाके ऐसे हैं जहां दूसरे प्रदेशों से शराब लाकर जमा की करने की संभावना रहती है। ये लोग दिल्ली, हरियाणा से शराब लेकर आते हैं और यहां बेचते हैं। जब शराब की दुकानें बंद हो जाती है तो ये तस्कर ज्यादा रुपए कमाने के लालच में अवैध शराब की तस्करी करते है। जिन पर कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग दिन-रात सतर्कता बरत रहा है। विभाग को इससे कोई मतलब नहीं है कि कोई पर्व विशेष या खास दिवस है। विभाग का मकसद शराब माफिया के मंसूबों पर पानी फेरना है। इसमें सफलता भी मिल रही है। आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1 गौरव चन्द, सेक्टर-2 रवि जायसवाल, सेक्टर-3 शिखा ठाकुर, सेक्टर-4 अभिनव शाही, सेक्टर-5 चन्द्रशेखर सिंह, सेक्टर-6 नामवर सिंह एवं सेक्टर-7 आशीष पाण्डेय की टीम द्वारा गुरुवार को अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग अभियान के साथ-साथ शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया।

गार्डन गैलेरिया स्थित बार रेस्टोरेंट/इवेंट, बार, रेस्टोरेंट, लॉर्ड्स ऑफ ड्रिंक, डिएरी, मिस्ट्री ऑफ साउंड, इम्पल्स, कबाब ऐस्टेट आदि की चेकिंग की गई। सभी रेस्टोरेंट संचालको को उनके परिसर में अन्य प्रांत की शराब पाये जाने एंव बिना लाइसेंस शराब पिलाए जाने की स्थिति में नियमानुसार सख्त कार्यवाही किए जाने की चेतावनी दी गई। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया बाहरी राज्यों की शराब तस्करी रोकने के लिए जेवर टोल प्लाजा पर लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है। साथ ही टीम को भी सख्त निर्देश दिए गए है कि बिना किसी भी वाहन को चेक किए आगे न बढ़ने दिया जाए।