सुचितापूर्ण तरीके से स्कूलों में कराई जाए परीक्षा: गुलाबो देवी

गाजियाबाद। विजयनगर स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज का शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग की राज्यमंत्री गुलाबो देवी औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंची। उन्होंने निरीक्षण करते हुए अधिकारियों और शिक्षकों को निर्देश दिए कि सुचितापूर्ण तरीके से परीक्षा कराई जाए। उन्होंने परीक्षा केन्द्र पर बोर्ड परीक्षा शान्तिपूर्वक, सुचितापूर्ण संचालित होने पर बधाई दी। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा आयोजित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा चल रही है। निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश श्रीवास, कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ.विभा चौहान, स्टेटिक मजिस्ट्रेट दिव्या, मनीष कुमार, वाहय अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापक आदि उपस्थित रहे।

परीक्षा केन्द्र पर पंजीकृत एवं उपस्थित एवं अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या कक्षा 10 में विषय संगीत गायन पंजीकृत 48 उपस्थित 48 रहे और कक्षा 12 में विषय सामान्य आधारित पंजीकृत 89 उपस्थित 87 रहे। परीक्षा केन्द्र पर बोर्ड परीक्षा शान्तिपूर्वक, सुचितापूर्ण संचालित पाई गई। राज्यमंत्री ने कॉलेज के कंट्रोल रूम में भी कैमरों के माध्यम से भी परीक्षा कक्षों को देखा गया। परीक्षा केन्द्र पर बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्वक संचालित होने और कॉलेतज की साफ-सफाई एवं गार्डन के संबंध में भी सराहना करते हुए विद्यालय प्रधानाचार्या एवं स्टाफ  को बधाई दी। कॉलेज में छात्राओं से भी संवाद किया।