चुनाव के बीच महुआ कच्ची शराब धंधे का आबकारी विभाग ने किया भंडाफोड़

-चुनावी घोषणा के बाद शराब कारोबारियों में रुपये कमाने की होड़
-12 लीटर अवैध कच्ची शराब को जब्त कर बरामद 150 किलो लहन को किया नष्ट

लखनऊ। लोकसभा चुनाव होने से अवैध शराब का कारोबार करने वालों की पौ बारह है। जिले में देहात क्षेत्र के संदिग्ध ठिकानों पर अवैध शराब की भट्ठियां धधक रही हैं। शराब कारोबारी पुरुष घर की महिलाओं को आगे करके दिन रात देशी शराब उतारने में लगे हुए हैं क्योंकि विभिन्न दलों के प्रत्याशी समर्थक शौकीनों को पक्ष में करने के लिए अभी से देशी दारू डंप करने में जुट गए हैं। गांवों में अवैध शराब कारोबारी रुपयों के लालच में दिन रात शराब उतार रहे हैं।
अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए आबकारी विभाग की टीम भी पीछे नहीं हट रही है। जिले में होने वाले अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों को सलाखों के पीछे भेज कर ग्रामीणों को अवैध शराब के खिलाफ जागरूक भी कर रहा है। चुनाव की घोषणा होने के बाद शराब कारोबारियों में जहां रुपये कमाने की होड़ लगी हुई है वहीं विभिन्न दलों के प्रत्याशी समर्थक सस्ती दारू खरीदने के लिए अभी से शराब भट्टियों में डेरा डाले हुए हैं ताकि पियक्कड़ों को पक्ष में करने के लिए देशी दारू डंप की जा सके। शराब कारोबारी महिलाओं को आगे करके इसलिए दारू उतरवाते हैं क्योंकि महिलाओं को जमानत पर तुरंत रिहा कर दिया जाता है और पुरुषों को जेल जाना पड़ता है। इसी का फायदा देहात क्षेत्र के तस्कर खूब उठा रहे है। कच्ची शराब के व्यापारी पूरा सिस्टम बनाकर घर के ही छोटे-छोटे बच्चों को भट्टी के पास तैनात कर देते हैं और उन्हें रखवाली का जिम्मा देखकर खुद आसपास छिप जाते हैं।

यहीं कारण है कि जब भी आबकारी विभाग की टीम दबिश देने पहुंचती है, तब तक मुख्य तस्कर अपने अड्डे से फरार हो जाते है। मगर आबकारी विभाग तस्कर द्वारा बनाई गई कच्ची शराब को नष्ट कर देती है। लखनऊ के देहात क्षेत्र में होने वाले अवैध शराब के कारोबार को खत्म करने के लिए इस बार आबकारी विभाग उनकी सोच से दस कदम आगे बढ़ कर कार्रवाई कर रहा है। भले ही तस्कर आबकारी विभाग की गिरफ्त से दूर चल रहे हो, मगर उन्हें उनके मंसूबों में कामयाब नहीं होने दिया जा रहा है। आबकारी विभाग का प्रयास है कि लोग अवैध शराब के खिलाफ जागरूक हो और इस अवैध शराब के धंधे को छोड़कर रोजगार करें। अवैध शराब के निर्माण में भले ही देहात क्षेत्र के तस्करों की कमाई हो रही हो, मगर अगर पकड़े गए तो कम से कम 6 माह से 1 साल की जेल और जुर्माना दोनों लगेगा। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के धंधे का भंडाफोड़ करते हुए कच्ची शराब से भरी कैन को जब्त करते हुए बरामद लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। तस्करों ने आबकारी विभाग से बचने के लिए जंगल एवं खेत के बीच कच्ची शराब का निर्माण कर रहे थे।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए जनपद में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री पर रोक लगाने के लिए प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4, अभिषेक सिंह की टीम द्वारा थाना माल अंतर्गत ग्राम रामनगर, बाजार गांव में खेतों, बगीचों एवं नहर के किनारे संदिग्ध स्थानों पर दबिश और छापेमारी की गई। दौरान दबिश मौके से लगभग 12 लीटर अवैध कच्ची शराब को जब्त किया गया और बरामद 150 किलो लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 1 अभियोग पंजीकृत किया गया। क्षेत्र में प्रवर्तन कार्य आगे भी जारी रहेगा। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया अवैध शराब के खिलाफ जनपद में आबकारी निरीक्षकों द्वारा लगातार चेकिंग एवं दबिश की कार्रवाई की जा रही है। चुनाव को लेकर आबकारी निरीक्षक एवं मुखबिर तंत्र पूरी तरह से एक्टिव है। मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब और रुपये तक बांटे जाने की आशंका है।

ऐसे में शराब की तस्करी होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। शराब की तस्करी रोकने के लिए गठित टीमें लगातार छापेमारी कर रही है। साथ ही राष्ट्रीय एवं राजमार्गों पर भी चेक पोस्ट पर गहन जांच पड़ताल की जा रही है। बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीम द्वारा दिन-रात चेकिंग की जा रही है। साथ ही देहात क्षेत्र में अवैध शराब के नेटवर्क को खत्म करने के लिए लगातार छापेमारी एवं दबिश दी जा रही है। आबकारी विभाग की कार्रवाई को देखकर अब ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने आसपास होने वाले अवैध शराब के निर्माण की सूचना आबकारी विभाग को दे रहे है। लोगों में आबकारी विभाग की जागरूकता का असर दिखाई दे रहा है। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।