आबकारी विभाग ने दबोची महिला शराब तस्कर

गौतमबुद्ध नगर। जनपद में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई तस्कर चंडीगढ़ की शराब लाकर क्षेत्र में संचालित शराब की दुकान बंद होने के बाद महंगे दामों में बेचती थी।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया अवैध शराब के खिलाफ जिले में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में दबिश एवं शराब तस्करों के संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। शनिवार दोपहर सूचना मिली की थाना जेवर स्थित रामनेर पुलिया के पास एक महिला अवैध रूप से शराब तस्करी कर रही है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई कर आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-6 नामवर सिंह एवं थाना जेवर पुलिस की संयुक्त टीम ने बताए गए स्थान पर दबिश दी। जहां पर महिला प्लास्टिक के कट्टे पर शराब तस्करी करती हुई पाई गई।

पूछताछ में महिला तस्कर की पहचान पूजा पत्नी मनोज के रूप में हुई। जिसके कब्जे से प्लास्टिक के कट्टे में भरी 100 पव्वे फार सेल इन चंडीगढ़ बरामद किया गया। जिसके खिलाफ जेवर थाने में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। साथ ही आबकारी निरीक्षकों को भी सख्त निर्देश दिए गए है कि अभियान चलाकर लगातार क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी एवं दबिश की कार्रवाई की जाए। लाइसेंसी शराब की दुकानों पर भी गुप्त टेस्ट परचेजिंग की भी कार्रवाई की जाए और दुकानों के आसपास मौजूद चाय एवं नमकीन दुकानों की निरंतर जांच की जाती रहे।