जन जागरूकता से स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर बनेगा नंबर-1: सुनीता दयाल

-महापौर, म्युनिसिपल कमिश्नर दिलाई स्वच्छता की शपथ, सभी वार्डो के 887 स्थानों पर आज होगा श्रमदान
-स्वच्छता के विशेष सफाई अभियान के लिए आयोजित बैठक में पार्षदों को पढाया स्वच्छता का पाठ

गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा आज यानी कि रविवार और दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता दिवस मनाया जाएगा। स्वच्छता दिवस के तहत शहर में 887 स्थानों पर महापौर एवं पार्षदों और नगर निगम के अधिकारियों द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। शनिवार को नगर निगम सभागार में महापौर सुनीता दयाल की अध्यक्षता में एवं म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक ने स्वच्छता के विशेष अभियान को लेकर नगर निगम की बोर्ड बैठक की। बोर्ड बैठक में नगर निगम के अधिकारियों के अलावा सभी वार्डों के पार्षद शामिल हुए। बैठक में नगर निगम के अधिकारी, जोनल प्रभारी एवं पार्षद उपस्थित हुए। सभी ने स्वच्छता में सहयोग के लिए अपना कदम आगे बढ़ाया। बोर्ड बैठक में महापौर एवं म्युनिसिपल कमिश्नर ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में शहर की नंबर-1 रैंकिंग प्राप्त करने के लिए शहरवासियों से श्रमदान करने की अपील की। वहीं, महापौर ने सदन की बैठक में सभी पार्षदों और निगम अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।

सदन की बैठक में महापौर की अध्यक्षता एवं म्युनिसिपल कमिश्नर के नेतृत्व में अभियान की रूपरेखा बनाई गई। निगम के सभी 100 वार्डों के 887 स्थानों पर आज श्रमदान होगा। दरअसल, नगर निगम द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत निगम द्वारा जन जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक, हिंडन नदी पर प्लॉग रन, सफाई मित्र सुरक्षा मेडिकल शिविर एवं 154 घंटे का सफाई अभियान चलाने का कार्यक्रम किया गया। प्रदेश शासन के निर्देश पर दो अक्टूबर गांधी जयंती पर उन्हें नमन करते हुए स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत सदन की बैठक की गई।
बैठक में एक अक्टूबर यानि कि आज विशेष सफाई अभियान को लेकर रूपरेखा तैयार की गई।

बैठक में म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य मलिक ने कहा कि विशेष सफाई अभियान को सफल बनाने के लिए अधिकारी विशेष ध्यान रखें। इस विशेष सफाई अभियान का शहर में 887 स्थानों पर किया जाएगा। घंटाघर और न्यू बस स्टैंड शहीद स्थल पर सुबह 10 बजे से 11बजे तक वृहद स्तर पर सफाई अभियान का आयोजन किया जाएगा। इसमें आमजन की सहभागिता से श्रमदान किया जाएगा। इसी प्रकार सभी वार्डों के पार्षदों के अध्यक्षता में श्रमदान होगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं पार्षदों द्वारा स्वच्छता के प्रति शहरवासियों को जागरूक करेंगे। सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार करने की अपील भी करेंगे। म्युनिसिपल कमिश्नर ने इस कार्यक्रम का सफल आयोजन कराने के लिए इसकी जिम्मेदारी अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव को सौंपी है।

निगम सदन की बैठक में महापौर सुनीता दयाल ने सभी पार्षदों से स्वच्छता अभियान के लिए आह्वान किया। महापौर ने सभी को स्वच्छता की शपथ ग्रहण कराई। महापौर ने निगम के सभी विभाग के अधिकारियों को सफाई अभियान में विशेष योगदान देने के लिए निर्देशित किया। सफाई करने के बाद एकत्र कचरे को व्यवस्थित करने के लिए कूड़ा उठाने वाली गाड़ी की व्यवस्था, पुन: गंदगी न होने,झाड़ू और डस्टबिन, ग्लब्स आदि की व्यवस्था किए जाने और पार्कों की सफाई पर बैठक में विशेष तौर पर चर्चा की गई। सफाई अभियान के चलते निगम के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की छुट्टी निरस्त कर दी गई हैं। नगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए शहरवासियों के साथ शहर की सफाई को लेकर विशेष अभियान चलाएगा। इसको लेकर सदन की बैठक में योजना बनाई गई।