स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा: अपर मुख्य अधिकारी ने दिलाई स्वच्छता की शपथ

स्वच्छ भारत के निर्माण एवं देश की छवि को बदलने के लिए आगे आएं युवा क्योंकि बिना स्वच्छता के संभव नहीं है एक विकसित देश की कल्पना: धर्मजीत त्रिपाठी

बुंलदशहर। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा में जिला पंचायत सभागार में शनिवार को स्वच्छता शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी ने सदस्यगण जिला पंचायत एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। अपर मुख्य अधिकारी धर्म जीत त्रिपाठी ने कहा क्या याद है आपको जब महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। शायद कुछ लोगों को याद होगा और जिन्हें याद नहीं होगा उन लोगों को मैं याद दिलाना चाहूंगा, गांधी जी ने स्वच्छ भारत का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें और इस सपने को साकार बनायें।

सच्चाई यही है कि इस सपने को साकार बनाने के लिये युवाओं को आगे आना होगा और गांधी जी के सपने को हकीकत में बदलने का प्रयास करना होगा। वर्तमान समय में स्वच्छता हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है। यह समय विकसित होते भारत का समय है, विकास के इस दौर में यदि हम स्वच्छता के क्षेत्र में पीछे रह गए तो आर्थिक उन्नति का कोई महत्व नहीं रह जाएगा। साथ ही हमें इसे एक बड़े स्तर पर भी देखने की जरूरत है ताकि हमारे पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके। अस्वच्छ भारत की तस्वीर अक्सर भारतीयों के लिए शर्मिंदगी की वजह बन जाती हैं, इसलिए स्वच्छ भारत के निर्माण एवं देश की छवि को सुधारने का यह सही समय एवं अवसर है। जिसके लिए सभी को एकजुट होगा इस मुहिम में आगे बढ़कर अपना योगदान दें।

अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी ने स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा स्वच्छता का कार्य कुछ दिनों का नहीं बल्कि निरंतर चलने वाला अभियान होना चाहिए। सभी लोग न सिर्फ अपने घर एवं आस पड़ोस में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें, बल्कि दूसरे लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। गंदगी न करना हमारी आदत में शामिल होना चाहिए। अपनी आदतों में परिवर्तन करके स्वच्छ परिवेश का निर्माण किया जा सकता है। एक विकसित देश की कल्पना बिना स्वच्छता के संभव नहीं है। उन्होंने कहा स्वच्छता स्वास्थ्य का गहरा संबंध है।

सफाई जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। इसके अभाव में विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है। हम साफ-सफाई में दूसरे देशों से काफी पीछे हैं जिसका मुख्य कारण हमारा दैनिक क्रियाकलाप है। जिस देश के विकास के लिए हम प्रत्यनशील है, उसके रास्ते में सबसे बड़ी बाधा गंदगी है। स्वच्छ भारत का सपना पूरा करने के लिए सभी को मिल जुलकर प्रयास करना होगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि 1 अक्टूबर को अध्यक्ष जिला पंचायत के नेतृत्व में खंगावली व सभी सदस्य जिला पंचायत द्वारा अपने-अपने वार्ड में प्रात: 10 बजे से 1 घंटे का विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। जिसमें सभी सदस्य इस अभियान को सार्थक बनाने के लिए प्रात: 10 बजे मौजूद रहे।