अवैध शराब की तलाश में हाईवे पर आबकारी विभाग ने की वाहनों की चेकिंग

-रेस्टोरेंट एंव ढाबे पर आबकारी विभाग ने मारा छापा, संचालकों में मचा हड़कंप

गौतमबुद्ध नगर। जनपद के रेस्टोरेंट, बार व होटल और ढाबों पर बिना लाइसेंस एवं अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए छापेमारी एवं चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। नेशनल हाईवे पर वाहनों की चेकिंग के साथ-साथ ट्रेन एवं बस में सफर करने वाले यात्रियों की भी चेकिंग की जा रही हैं। अवैध शराब की बिक्री एवं निर्माण व परिवहन पर रोक लगाने के लिए जिले में आबकारी विभाग विशेष प्रवर्तन अभियान चला रहा है। जनपद में चल रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी की कई टीमें गठित की गई है। यह टीमें नियमित रूप से रेस्टोरेंट, बार, ढाबे, शराब की दुकान, चेक पोस्ट, बॉर्डर क्षेत्रों में छापेमारी कर रही रही है। जिला आबकारी अधिकारी के सख्त निर्देश है कि बगैर अनुमति के किसी भी कार्यक्रम में शराब परोसे जाने की शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। रेस्टोरेंट, क्लब और मैरिज होम संचालकों को नियम-कानूनों का पालन करना चाहिए। नियमों का उल्लंघन करने वाले रेस्टोरेंट, बार एवं ढाबों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत बुधवार रात व गुरुवार को आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1 गौरव चन्द, सेक्टर-2 रवि जायसवाल, सेक्टर-3 शिखा ठाकुर, सेक्टर-4 अभिनव शाही, सेक्टर-5 चन्द्रशेखर सिंह, सेक्टर-6 नामवर सिंह एवं सेक्टर-7 आशीष पाण्डेय की टीम द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। साथ ही शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश दी गई। उन्होंने बताया कासना टोल प्लाजा पर चेकिंग की गई। सभी रेस्टोरेंट/ ढाबा संचालको को उनके परिसर में अन्य प्रांत की शराब मिलने एंव बिना लाइसेंस शराब पिलाए जाने की स्थिति में नियमानुसार सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई।

आबकारी टीमों द्वारा देशी/ विदेशी/ बियर दुकानों व मॉडल शॉप का सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला आबकारी अधिकारी द्वारा अनुज्ञापियों को अधिक से अधिक ऑनलाइन माध्यमों पर पेमेंट लेने व ऑनलाइन पेमेंट के सभी माध्यमों का प्रयोग करने के निर्देश दिए गए। पीओएस मशीन के माध्यम से अधिक से अधिक बिक्री के लिए विक्रेताओं को निर्देशित किया। साथ ही चेतावनी दी गई यदि किसी दुकान के विक्रेता द्वारा जानबूझकर पीओएस मशीन से विक्रय नहीं करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दुकान पर उपस्थित विक्रेताओं को निर्देशित किया कि वो विक्रेता पहचान पत्र अवश्य ही अपने पास रखें। इस दौरान गुलशन 129 मॉल में स्थित ढाबा, ममा गोटो व बीयर कैफे तथा गुंग द मैट्रिक स्थित बार रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया गया।

साथ ही नियमानुसार संचालन सुनिश्चित किया गया। गौरतलब हो कि जनपद में अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए आबकारी विभाग की टीम ने शराब तस्करों के संबंधित ठिकानों पर दबिश एवं हाईवे पर संचालित ढाबों के साथ-साथ शहरी क्षेत्र के होटल एवं रेस्टोरेंट के अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा बाहरी राज्यों से शराब लाने वालों पर नजर बनाए हुए है। आबकारी विभाग समय-समय पर रूटीन चेकिंग के क्रम में इस बात की तस्दीक करता है कि सभी शराब की दुकान के लाइसेंस धारक विभाग की ओर से निर्धारित मानकों के अनुरूप ही संचालित करें।