शराब की दुकानों में आबकारी विभाग ने की छापेमारी

-डिजिटल पेमेंट के जरिए की जाए शराब की बिक्री
-अभियान चलाकर वाहनों को रोक कर की गई चेकिंग

गौतमबुद्ध नगर। जनपद में अवैध शराब का निर्माण, बिक्री एवं परिवहन रोकने के लिए आबकारी विभाग ने अपनी कार्यवाही तेज कर दी है। आबकारी विभाग की टीमें दिन के साथ रात में भी बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी रोकने के लिए सड़कों पर उतर कर चेकिंग कर रही है। आबकारी अधिकारी सुबोध श्रीवास्तव का कहना है कि जनपद में कई इलाके ऐसे हैं जहां दूसरे प्रदेशों से शराब लाकर जमा की करने की संभावना रहती है। ये लोग दिल्ली, हरियाणा से शराब लेकर आते हैं और यहां बेचते हैं। जब शराब की दुकानें बंद हो जाती है तो ये तस्कर ज्यादा रुपए कमाने के लालच में अवैध शराब की तस्करी करते है। जिन पर कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग दिन-रात सतर्कता बरत रहा है। उन्होंने बताया कि आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी। शराब तस्करों से निपटने के साथ-साथ आबकारी विभाग लाइसेंसशुदा शराब की दुकानों पर भी व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए काफी कसरत करता नजर आ रहा है।

शराब विक्रेताओं को समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। शराब की दुकानों एवं मॉडल शॉप का स्थलीय निरीक्षण कर स्टॉक की चेकिंग की जा रही है। वहां सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। मंगलवार को आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1 गौरव चन्द, सेक्टर-2 रवि जायसवाल, सेक्टर-3 शिखा ठाकुर, सेक्टर-4 अभिनव शाही, सेक्टर-5 चन्द्रशेखर सिंह, सेक्टर-6 नामवर सिंह एवं सेक्टर-7 आशीष पाण्डेय की टीम द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश एवं चेकिंग की गई। सिरसा, कासना स्थित देशी, विदेशी, बियर एवं मॉडल शॉप की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया एवं कैंटीन की गहनता से चेकिंग की गई। साथ ही कासना एसएचओ के साथ संयुक्त रूप से रोड चेकिंग एवं दुकानों की चेकिंग की गई।

सभी दुकानों पर नियमों को सुनिश्चित कराने के साथ ही दुकानों पर गोपनीय टेस्ट परचेज करवाया जा रहा हैं। निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बिक्री न हो साथ ही सभी दुकानों पर सीसीटीवी रिकॉर्डिंग सहित संचालित हो रही हैं या नहीं सुनिश्चित किया गया। साथ ही दुकानों पर ज्यादा से ज्यादा डिजिटल भुगतान हो, इसके लिए सख्त निर्देश दिए गए।
निरीक्षण में किसी भी दुकान से किसी भी तरह की अनियमितता नहीं पाई गई। विक्रेताओं को नियमानुसार दुकान संचालित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि शराब पर अंकित मूल्यों से अधिक पर किसी भी विक्रेता द्वारा शराब बेची गई और इसकी शिकायत मिली तो संबंधित विक्रेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नियमानुसार शराब की बिक्री करें।