आबकारी विभाग की टीम ने यूपी शराब समेत तस्कर दबोचा

गौतमबुद्ध नगर। होली पर्व एवं लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए आबकारी विभाग ने कमर कस ली है। आबकारी विभाग ने अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर नकेल कसना शुरु कर दिया है। राजस्व को बढ़ाने के लिए अवैध शराब की तस्करी होने वाली जगहों को चिन्हित करने के बाद कार्रवाई की जा रही है। अवैध शराब की बिक्री एवं निर्माण व परिवहन पर रोक लगाने के लिए जिले में आबकारी विभाग विशेष प्रवर्तन अभियान चल रहा है। होली के मौके पर अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए आबकारी विभाग ने इस बार निगरानी तंत्र को और सक्रिय कर दिया है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब का कारोबार करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर दिन में शराब की लाइसेंसी दुकानों से शराब खरीद कर स्टॉक कर लेता था और रात होने पर उसी शराब को महंगे दामों में बेचकर मुनाफा कमाता था।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया जनपद में होली पर्व एवं लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीमें कार्रवाई के साथ-साथ लोगों को अवैध शराब के सेवन से बचाने के लिए जागरूक कर रही है। साथ ही उनसे उनके क्षेत्र में होने वाले अवैध शराब की तस्करी की सूचना देने के लिए सहयोग मांगा जा रहा है। जिससे गौतमबुद्ध नगर क्षेत्र में अवैध रुप से शराब तस्करी करने वाले छोटे तस्करों को भी जेल भेजा जा सकें।
आबकारी निरीक्षक-7 आशीष पाण्डेय की टीम द्वारा थाना बादलपुर क्षेत्र अंतर्गत संदिग्ध स्थानों पर दबिश की गई। दबिश के दौरान ग्राम दुरयाई गिरधरपुर लिंक मार्ग के पास अवैध रूप से शराब तस्करी कर रहे तस्कर देवेश पुत्र सुनील निवासी गिरधरपुर बादलपुर को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से यूपी मार्का 105 पव्वे देशी शराब मिस इंडिया बरामद किया गया। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इसी के साथ टीम द्वारा शराब की दुकानों पर भी गुप्त टेस्ट परचेजिंग कराया जा रहा है। विक्रेताओं को नियमानुसार शराब बिक्री करने की हिदायत दी गई है।