अचानक नगर आयुक्त को देख ठेकेदार के उड़े होश सड़कों में इस्तेमाल की जा रही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की हुई जांच

-सड़क निर्माण में इस्तेमाल निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर दें विशेष ध्यान: विक्रमादित्य सिंह मलिक
-एनएच-9 से डायमंड की सड़क का किया औचक निरीक्षण, ठेकेदार के उड़े होश
-स्कल्पचर से गाजियाबाद एंट्री टी पॉइंट पर होगा ब्यूटीफिकेशन

गाजियाबाद। सड़कों के निर्माण में बेहतर सामग्री का प्रयोग नहीं होने के कारण सड़क से पहले ही उखड़ने शुरू हो जाती है। ठेकेदार गारंटी अवधि के नाम पर अस्थाई पेंच वर्क कर इतिश्री पूरी कर लेते हैं। मगर अब ऐसा नहीं होगा। शहरी क्षेत्रों में बनाई जा रही सड़कों में इस्तेमाल की जा रही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को लेकर अब नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक गंभीर हो गए हैं। जिसके लिए खुद अब कार्यालय से निकल कर शहर में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता जांच रहे है। साथ ही अधिकारियों को आदेश भी दे दिए हैं कि बनाई जाने वाली सड़कों से जब तक वहां के स्थानीय लोग संतुष्टी न जता दें, ठेकेदार की अदायगी न की जाए।

ठेकेदार की अदायगी बिना लोगों की संतुष्टि लिए की गई तो उसकी जिम्मेदारी अधिकारी की होगी। साथ ही ठेकेदारों को भी चेतावनी दी अगर सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से खिलवाड़ किया तो उक्त ठेकेदार को ही पुन: सड़क का निर्माण करना होगा। मंगलवार को नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा कवि नगर जोन अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया गया। नगर आयुक्त ने मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी, अधिशासी अभियंता फरीद जैदी, अवर अभियंता राजेंद्र के साथ ठेकेदार की मौजूदगी में एनएच-9 से डायमंड फ्लाईओवर तक की सड़क का जायजा लिया। जिसमें कार्यों की गुणवत्ता को देखकर नगर आयुक्त ने संतुष्टि जाहिर की।

नगर आयुक्त द्वारा सभी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का बारीकी से जायजा लिया जा रहा है। कवि नगर जोन के रास्ते एनएच-9 से डायमंड फ्लाईओवर होते हुए शहर को जोड़ती सड़क जो की 900 मीटर लंबी है, लगभग 488 लाख की लागत से बनाई जा रही है। निरीक्षण के दौरान मार्ग को बनाने में इस्तेमाल की जा रही सामग्री का भी टेस्टिंग किया, थिकनेस सही पाई गई। नगर आयुक्त द्वारा साइड रोड पटरी पर भी जायजा लिया और रोड एजिंग मे मिली खामियों को लेकर टीम को कड़े निर्देश जारी किए।

तत्काल गुणवत्ता ध्यान रखते हुए कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए। अधिकारियों द्वारा अविलंब कार्यवाही कराई गई और मौके पर रोड एजिंग का कार्य मजबूती से कराया गया। मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी ने बताया शहर में निर्माण कार्यों की रफ्तार को गति दी जा रही है। जिसमें डायमंड से गाजियाबाद एंट्री पर नगर आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया गया। उक्त कार्य लगभग अप्रैल माह की प्रथम सप्ताह में पूर्ण करने का प्रयास जारी है। उक्त सड़क को सुसज्जित एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए कार्य चल रहा है। स्कल्पचर के माध्यम से एंट्री टी पॉइंट पर सौंदर्यीकरण के लिए कार्यवाही की जाएगी।