आबकारी विभाग की टीम ने दबोचे तीन शराब तस्कर हरियाणा व यूपी शराब की करते थे तस्करी

गौतमबुद्ध नगर। आगामी लोकसभा चुनाव एवं होली पर्व को लेकर जनपद में चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर हरियाणा व क्षेत्र की लाइसेंसी शराब की दुकानों से ही शराब खरीद कर तस्करी कर रहे थे। जो कि दिन में कोई मेहनत मजदूरी और कोई खेती का काम करता था। कम समय में ज्यादा कमाने की चाह ने सलाखों के पीछे भेज दिया। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी निरीक्षकों की टीम अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग एवं शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश दे रही है। आबकारी निरीक्षक नामवर सिंह, आबकारी सिपाही सोनिका एवं थाना दनकौर के साथ संयुक्त रूप से दबिश दी गई।

दबिश के दौरान अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे राजू पुत्र कृपा सिंह निवासी बाईपुर दुराहा बुलंदशहर को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से देशी मदिरा के 20 पौवे कैटरीना ब्रांड यूपी मार्का बरामद किया गया। वहीं आबकारी निरीक्षक रवि जायसवाल एवं थाना सेक्टर-113 की संयुक्त टीम द्वारा यदु पब्लिक स्कूल के पास ग्राम सर्फाबाद में चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान हरियाणा शराब की तस्करी कर रहे जयकिशन पुत्र रामवीर, निवासी रामनगर टप्पा वैश्य जनाबाई संभल को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 100 पौव्वे मोट्टा ऑरेंज ब्रांड देशी शराब बरामद किया गया। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर आबकारी निरीक्षक नामवर सिंह की टीम द्वारा रबूपुरा सेक्टर-20 (चामुंडा मंदिर के पास) दबिश दी गई।

दबिश के दौरान हरियाणा शराब की तस्करी कर रहे पप्पू पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी वीरमपुर रबूपुरा को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से  विदेशी मदिरा मैकडॉवेल नंबर-1 ब्रांड फॉर सेल इन हरियाणा मार्का के 72 अद्धे व ट्विन टॉवर ब्रांड फॉर सेल इन यूपी के 13 पौवे बरामद किया गया। पकड़े गए तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग की टीमें अपने-अपने क्षेत्र में दबिश एवं छापेमारी की कार्रवाई कर रही है।