शराब तस्करों पर आबकारी विभाग ने कसा शिकंजा, दुकान से शराब खरीदकर तस्करी करने वाला तस्कर दबोचा

गाजियाबाद। आगामी पर्व होली में होने वाली शराब तस्करी रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीमों ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी रोकने के साथ-साथ जनपद में चोरी छिपे लाइसेंसी दुकान से शराब खरीद कर तस्करी करने वाले तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब बरामद किया है। पकड़ा गया तस्कर दिन में ही लाइसेंसी दुकानों से शराब खरीद कर एकत्रित कर लेता था और रात होने पर उक्त शराब को दुकान बंद होने के बाद महंगे दामों में बेचता था। आरोपी दिन में मजदूरी का काम करता था। अतिरिक्त कमाई के लिए शराब तस्करी का धंधा शुरु कर दिया। जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार प्रथम ने बताया आगामी पर्व एवं लोकसभा चुनाव को लेकर जनपद में आबकारी विभाग की टीम द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन की रोकथाम के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीमें अपने-अपने क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग के साथ-साथ शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश दे रही है। गुरुवार रात आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य एवं थाना टीला मोड़ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान भोपुरा के पास अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे रोहित पुत्र संजय निवासी 20 फुटा रोड गली नंबर 2 गगन विहार को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से यूपी मार्का 30 पौवे अवैध देशी शराब शिल्पा ब्रांड बरामद यिका गया। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया अवैध शराब के नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त करने के लिए आबकारी विभाग की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही है। लोगों को भी अवैध शराब के खिलाफ जागरुक किया जा रहा है। जिससे लोग अवैध शराब के खिलाफ जागरूक हो सकें।