नगर निगम ने 4 पार्किंग नीलामी से की 21.51 लाख की कमाई

गाजियाबाद। नगर निगम ने अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए शहर में नीलामी के जरिए 4 पार्किंग स्थलों के ठेके छोड़ दिए गए। शुक्रवार को नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश पर नगर निगम सभागार में नीलामी का आयोजन किया गया। नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अरूण यादव, पार्किंग प्रभारी डॉ. संजीव सिन्हा, पार्षद उदित मोहन गर्ग आदि की मौजूदगी में नीलामी की गई। नीलामी में पांच फर्म ने बोली लगाई। इसके तहत 4 पार्किंग स्थलों के ठेके छोड़े गए। पार्किंग ठेका आवंटन करने की पूरी प्रक्रिया करते हुए 4 पार्किंग को नीलाम किया गया। इसकी नगर आयुक्त के समक्ष रिपोर्ट पेश की जाएगी। इससे नगर निगम को 21 लाख 51 हजार रुपए की आय हुई।

पार्किंग प्रभारी डॉ. संजीव सिन्हा ने बताया कि पार्किंग की गई नीलामी में जीटी रोड स्थित ऑपुलेंट मॉल के बाहर पार्किंग लगभग 4.60 लाख में ठेका दिया गया। इसके अलावा मोहननगर में सरदार पटेल मूर्ति के पास पार्किंग 1.60 लाख, आरटीओ कार्यालय पार्किंग 2 लाख रुपए से अधिक में ठेका दिया गया। कवि नगर औद्योगिक क्षेत्र में पार्किंग 12.51 लाख में ठेका दिया गया। यह चारों पार्किंग स्थल का साढ़े 4 माह के लिए ठेका छोड़ा गया। ठेकेदारों को पार्किंग शुल्क नियमानुसार वसूलने के लिए सख्त निर्देश भी दिए गए।